कंपनियां

Cognizant समेत प्रमुख कंपनियों की तिमाही नतीजों में मिली-जुली तस्वीर: कुछ ने उड़ान भरी तो कुछ लुढ़कीं

Cognizant q3 results : नेस्ले इंडिया की घरेलू बिक्री 8.86 प्रतिशत बढ़कर 4,421.79 करोड़ रुपये हो गई।

Published by
बीएस संवाददाता   
भाषा   
Last Updated- February 07, 2024 | 9:31 PM IST

नैसडैक पर सूचीबद्ध कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस ने पूरे वर्ष 2024 का राजस्व 19 से 19.8 अरब डॉलर के दायरे में रहने का अनुमान लगाया है, जो स्थिर मुद्रा में 2.0 प्रतिशत की वृद्धि के मुकाबले 2.0 प्रतिशत कम है।

न्यू जर्सी की फर्म टीनेक ने दिसंबर तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ में सात प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और यह एक साल पहले के 52.1 करोड़ डॉलर से बढ़कर 55.8 करोड डॉलर हो गया।

इसका राजस्व एक साल पहले की अवधि के मुकाबले स्थिर मुद्रा में 2.4 प्रतिशत घटकर 4.75 अरब डॉलर रह गया, जो 4.69 अरब डॉलर से 4.82 अरब डॉलर के इसके अपने अनुमान के भीतर रहा। वित्त वर्ष के रूप में कंपनी कैलेंडर वर्ष का पालन करती है।

इसकी तुलना में दिसंबर तिमाही के दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का डॉलर राजस्व स्थिर मुद्रा में सालाना 1.7 प्रतिशत बढ़कर 7.3 अरब डॉलर हो गया, जबकि दिसंबर में समाप्त तिमाही के दौरान इन्फोसिस का राजस्व स्थिर मुद्रा में एक प्रतिशत घटकर 4.7 अरब डॉलर रह गया।

पूरे वर्ष 2023 के दौरान कॉग्निजेंट का राजस्व स्थिक मुद्रा में पिछले साल की तुलना में 0.3 प्रतिशत घटकर 19.4 अरब डॉलर रह गया, जो 19.3 अरब डॉलर से 19.4 अरब डॉलर के इसके वृद्धि अनुमान के अनुरूप है।

कॉग्निजेंट के मुख्य कार्य अधिकारी रवि कुमार एस ने कहा ‘हमने चौथी तिमाही का राजस्व अपने अनुमान के अनुरूप प्रदान किया है और हमने अपनी व्यावसायिक रफ्तार बनाए रखी है। नए ग्राहकों और बड़े सौदों द्वारा संचालित 26.3 अरब डॉलर की पूरे साल की बुकिंग पिछले साल की तुलना में नौ प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है।’

नेस्ले का शुद्ध लाभ 4.4 प्रतिशत बढ़ा

पैकेज्ड फूड क्षेत्र की प्रमुख कंपनी नेस्ले इंडिया ने सभी प्रमुख ब्रांडों, खास तौर पर नेस्कैफे के लगातार प्रदर्शन की बदौलत 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त चौथी तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ में 4.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और यह बढ़कर 656 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में 628 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी शुद्ध आय 8.27 प्रतिशत बढ़कर 4,583.63 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही यह 4,233.27 करोड़ रुपये थी। दिसंबर तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 6.11 प्रतिशत बढ़कर 3,636.94 करोड़ रुपये रहा।

तिमाही के दौरान नेस्ले इंडिया की घरेलू बिक्री 8.86 प्रतिशत बढ़कर 4,421.79 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 4,061.85 करोड़ रुपये थी। नेस्ले इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुरेश नारायणन ने कहा ‘ई-कॉमर्स और ‘आउट-ऑफ-होम चैनल’ में मजबूत वृद्धि गति के साथ, मूल्य निर्धारण और मिश्रित वृद्धि से घरेलू बिक्री में 8.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई।’

पावरग्रिड कॉरपोरेशन का एकीकृत शुद्ध लाभ 10.5 प्रतिशत बढ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) का एकीकृत शुद्ध लाभ 10.5 प्रतिशत बढ़कर 4,028 करोड़ रुपये हो गया है। आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा भी बढ़ा है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 3,645.29 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी कुल आमदनी समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 11,819.70 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 11,530.22 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने बताया कि उसके निदेशक मंडल ने बुधवार को हुई बैठक में 2023-24 के लिए 10 रुपये के इक्विटी शेयर पर 4.50 रुपये के दूसरे अंतरिम लाभांश के भुगतान को मंजूरी दे दी। सदस्यों को दूसरा अंतरिम लाभांश पांच मार्च, 2024 को दिया जाएगा।

ईआईडी पैरी का शुद्ध लाभ घटकर 216.52 करोड़ रुपये रहा

चीनी उत्पादक ईआईडी पैरी इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के दौरान एक साल पहले की तुलना में आधे से भी कम होकर 216.52 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 481.60 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। अक्टूबर-दिसंबर, 2023 की अवधि में कंपनी की कुल आय घटकर 7,811.32 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसकी आय 9,855.36 करोड़ रुपये रही थी।

ईआईडी पैरी ने एक बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) में उसने कुल 1,323.27 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है जो पिछले साल की समान अवधि में 1,540.84 करोड़ रुपये था।

चालू वित्त वर्ष की पहली तीन तिमाहियों में कंपनी की एकीकृत कुल आय 24,036.90 करोड़ रुपये रही जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 28,417.74 करोड़ रुपये थी। कंपनी के प्रबंध निदेशक एस सुरेश ने बयान में कहा ‘सरकार द्वारा लगाए गए निर्यात प्रतिबंधों के कारण दिसंबर तिमाही के लिए चीनी खंड का परिचालन प्रदर्शन पिछले वर्ष की तीसरी तिमाही की तुलना में कम रहा है।’

अनंत राज के एकीकृत शुद्ध लाभ में 58 प्रतिशत की उछाल

जमीन, जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी अनंत राज का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 58 प्रतिशत उछलकर 71.43 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 45.16 करोड़ रुपये था। अनंत राज की एकीकृत कुल आय दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में 43 प्रतिशत बढ़कर 401.02 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 280.16 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित सरीन ने कहा, ‘देश में रियल एस्टेट क्षेत्र पिछले दो वर्षों में बहुत मजबूत रहा है और हमारा मानना है कि भारत सरकार तथा संबंधित राज्य सरकारों के नीतिगत समर्थन के कारण आने वाले वर्षों में रियल एस्टेट में मजबूत बना रहेगा।’

अनंत राज का चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़कर 181.92 करोड़ रुपये रहा जो बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में 102.68 करोड़ रुपये था। आलोच्य अवधि में कंपनी की कुल आय 1,067.62 करोड़ रुपये हो गयी जो एक साल पहले इसी अवधि में 714.97 करोड़ रुपये थी।

ट्रेंट का मुनाफा दोगुने से अधिक हुआ

टाटा समूह की खुदरा इकाई ट्रेंट लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ दोगुने से अधिक होकर 370.64 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। बिक्री और मार्जिन में सुधार से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 154.81 करोड़ रुपये रहा था।

ट्रेंट लिमिटेड वेस्टसाइड, जूडियो और स्टार ब्रांड नाम से खुदरा दुकानों का परिचालन करती है। कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी एकीकृत परिचालन आय आलोच्य तिमाही में 50.5 प्रतिशत बढ़कर 3,466.62 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,303.38 करोड़ रुपये थी। इस दौरान ट्रेंट का कुल खर्च 41.64 प्रतिशत बढ़कर 3,101.44 करोड़ रुपये हो गया।

ट्रेंट ने तीसरी तिमाही के परिणामों की घोषणा करते हुए कहा ‘हमने सभी प्रारूपों में लगातार वृद्धि दर्ज करना जारी रखा है। निष्पादन की गति पर ध्यान देने के साथ-साथ हमारे परिचालन अनुशासन ने हमारे विस्तार एजेंडा को बढ़ावा दिया।’
टाटा कंज्यूमर का लाभ 17 प्रतिशत घटा

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) का एकीकृत शुद्ध लाभ 17.26 प्रतिशत घटकर 301.51 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि उसकी सहायक और संयुक्त उद्यम कंपनियों का योगदान कम रहने की वजह से मुनाफा घटा है।

टाटा समूह की एफएमसीजी इकाई का अपवाद वाले मद और कर-पूर्व एकीकृत लाभ दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में 27.12 प्रतिशत बढ़कर 513.27 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल की समान अवधि में 403.75 करोड़ रुपये था। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में टीसीपीएल का एकीकृत शुद्ध लाभ 364.43 करोड़ रुपये था। कंपनी की परिचालन आय आलोच्य तिमाही में 9.47 प्रतिशत बढ़कर 3,803.92 करोड़ रुपये हो गई।

First Published : February 7, 2024 | 9:31 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)