लुधियाना की कंपनी ओसवाल वुलन मिल्स (ओडब्ल्यूएम) इस वित्त वर्ष के अंत तक मोंटे कार्लोके शोरूमों की संख्या 75 से बढ़ाकर 120 करने की योजना बना रही है।
नाहर समूह की प्रमुख कं पनी ओसवाल समूह की यह योजना देश तक ही सीमित नहीं है बल्कि कंपनी विदेशों में भी विस्तार की योजना बना रही है। कंपनी के कार्यकारी निदेशक संदीप जैन ने कहा, ‘कंपनी नेपाल में पहले ही शोरूम खोल चुकी है और अब यूरोपीय देशों में भी शोरूम खोलने पर विचार कर रहे हैं।’
ओसवाल समूह द्वारा 24 साल पहले ‘मोंटे कार्लो’ ब्रांड शुरू किया था। पहले कंपनी इस ब्रांड के तहत सर्दियों के लिए गर्म कपड़े ही बेचती थी। लेकिन कुछ साल पहले ही कंपनी ने गर्मियों के लिए भी परिधानों की शृंखला बाजार में पेश की थी।