भारतीय कंपनियां इन दिनों दुनियाभर में अपनी धाक जमाने में लगी हुई हैं।
इसी सिलसिले में भारत के वीडियोकान समूह ने विश्व की प्रमुख मोबाइल कंपनी मोटोरोला इंक के हैंडसेट कारोबार के अधिग्रहण का मन बना लिया है।वीडियोकान समूह के अध्यक्ष वेणुगोपाल धूत ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि अमेरिका की इस कंपनी के अधिग्रहण की प्रक्रिया अभी आरंभिक चरण में है और हमने मोटोरोला को इस बारे में रुचि पत्र भेजा है।
धूत ने बताया कि कंपनी भारत के 22 सर्किलों में जीएसएम मोबाइल सेवाओं का विस्तार करना चाहती है और इसके लिए करीब 6,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है। इसके साथ ही कंपनी रिटेल के कारोबार में भी हाथ आजमाने को तैयार है और इसके लिए ‘नेक्स्ट’ नाम से देशभर में 1,000 स्टोर खोलेगी, जहां मोबाइल हैंडसेट भी बेचे जाएंगे।
इस सौदे के लिए 1,800 करोड़ रुपये की रिजर्व रकम के इस्तेमाल के साथ-साथ ग्लोबल बाजार से लंबी अवधि का ऋण लेने का इरादा है।मोटोरोला के मोबाइल कारोबार का मूल्य 140 से 160 अरब रुपये है। अगर धूत मोटोरोला का अधिग्रहण करने में कामयाब होते हैं, तो वह दुनिया के तीसरे सबसे बड़े मोबाइल हैंडसेट निर्माता हो जाएंगे।