नैनो से जुड़ गया एमपी का भी नाता

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 2:05 PM IST

आम आदमी की लखटकिया सवारी ‘नैनो’ से अब ग्वालियर का नाम भी जुड़ गया है।


ग्वालियर के मालनपुर में स्थित जेके टायर की विनिर्माण इकाई में टाटा मोटर्स की बहुप्रतीक्षित कार के टायर तैयार किए जाएंगे। हालांकि इससे पहले इस नन्हे करिश्मे के टायर बनाने के लिए मध्य प्रदेश स्थित जापानी कंपनी ब्रिजस्टोन से संपर्क साधा गया था, लेकिन बातचीत परवान नहीं चढ़ सकी।

जेके टायर अब नैनो के लिए हल्के और छोटे आकार के टायर बनाने की तैयारी कर रहा है। इन टायरों का व्यास 12 इंच होगा। उम्मीद है कि ये टायर मारुति 800 मॉडल में लगाए जाने वाले टायरों के मुकाबले 25 प्रतिशत सस्ते होंगे। जेके टायर्स के प्रबंध निदेशक और उपाध्यक्ष रघुपति सिंघानिया ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि टायर की कीमत 1200 रुपये से 1300 रुपये के बीच होगी, जो मारुति 800 में लगने वाले टायरों के मुकाबले 300 रुपये कम है।

साथ ही उन्होंने कहा  कि यह हल्का और रेडियल टायर होगा। कंपनी मालनपुर इकाई का विस्तार कर रही है। सिंघानिया ने बताया कि कंपनी अपनी क्षमता को 42 लाख से बढ़ाकर 52 लाख टायर प्रति वर्ष करने जा रही है। हालांकि इसमें नैनो टायरों की काफी कम हिस्सेदारी होगी। उन्होंने यह नहीं बताया कि टाटा से उन्हें कितना ऑर्डर मिला है, लेकिन कहा कि दूसरे टायर विनिर्माता भी टाटा के लिए अलग-अलग संख्या में टायर बना रहे हैं। ब्रिजस्टोन और टाटा की बातचीत को विशेषज्ञता, आकार और कीमत पर सहमति नहीं बनने के कारण अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका।

ब्रिजस्टोन इंडिया लिमिटेड के कंट्री हेड एच. इकावा ने बताया, ‘नैनो के लिए टायर बनाने को कहा गया था, लेकिन कुछ कारणों के चलते बातचीत परवान नहीं चढ़ सकी।’ उन्होंने कहा कि संभव है कि हम नैनो के लिए टायर बनाएं। इकावा यहां दो दिनों तक चलने वाली ग्वालियर निवेशक बैठक में भाग लेने के लिए आए थे।

First Published : July 31, 2008 | 12:15 AM IST