टायर बनाने वाली नामी कंपनी एमआरएफ लिमिटेड तिरुची के निकट पेरंबुलूर में रेडियल टायर बनाने वाला एक नया संयंत्र शुरू करने जा रही है।
इसमें वह 900 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। तमिलनाडु में कंपनी का यह तीसरा संयंत्र होगा। देश भर में उसका यह सातवां संयंत्र है।इस संयंत्र की स्थापना के बारे में एमआरएफ के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के एम मैमन और राज्य सरकार के उद्योग सचिव एम एफ फारुकी ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।
समझौते के समय मुख्यमंत्री एम करुणानिधि भी मौजूद थे।एमआरएफ के कार्यकारी उपाध्यक्ष कोशी के वर्गीज ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि संयंत्र का पहला चरण अक्टूबर 2009 तक पूरा हो जाएगा। उसी समय टायरों का निर्माण भी शुरू हो जाएगा। कंपनी सालाना 3.5 लाख रेडियल टायरों का उत्पादन करेगी।
उन्होंने बताया कि विस्तार के दूसरे चरण के तहत कंपनी 900 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगी। दूसरे चरण का विस्तार पूरा होने के बाद संयंत्र की कुल क्षमता बढ़कर 7 लाख टायर सालाना हो जाएगी। इससे रोजगार के कम से कम 2,000 प्रत्यक्ष और परोक्ष अवसर भी उत्पन्न होंगे।
इस समय तमिलनाडु में कंपनी के टायर निर्माण संयंत्र तिरुवोत्तियुर और अराकोणम में हैं। इसके अलावा पुड्डुचेरी, कोट्टायम, गोवा और मेडक में भी कंपनी के निर्माण संयंत्र हैं। कंपनी चेन्नई और अराकोणम संयंत्रों के विस्तार की भी योजना बना रही है। इस पर भी अच्छा निवेश होगा।