न्यूज कॉर्प के चेयरमैन रुपर्ट मर्डोक ने कहा कि वह भारत में अपने कुछ कारोबारों में निवेश कम कर सकते हैं।
हाल ही में भारत यात्रा के दौरान दुनिया के 109वें अमीर कारोबारी मर्डोक ने देश में लगभग 430 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की थी। कुछ दिन पहले ही जब मर्डोक से पूछा गया कि क्या वह भारत में अपने कारोबार में और निवेश करना चाहेंगे? तो उन्होंने कहा, ‘नहीं, फिलहाल हम भारत में अपने कारोबार में निवेश कुछ कम करने की योजना बना रहे हैं।
लेकिन अगर निवेश करने लायक कोई संभावना हमें नजर आती है तो हम निवेश जरूर करेंगे। लेकिन फिलहाल हमें ऐसी कोई संभावना नजर नहीं आ रही है।’ भारत के कई मीडिया और मनोरंजन कारोबारों में मर्डोक की हिस्सेदारी है, जिसमें न्यूज ब्रॉडकास्टिंग वेंचर , डायरेक्ट-टु-होम कारोबार, केबल कंपनी और डीटीएच कारोबार में आने के लिए टाटा के साथ स्टार समूह ने 20:80 के अनुपात में संयुक्त उपक्रम बनाया है।
इसके अलावा समूह के पास रहेजा समूह की हैथवे केबल में भी 26 फीसदी हिस्सेदारी है। साल 2003 में मर्डोक ने अवीक सरकार की आनंद बाजार पत्रिका के साथ मिलकर स्थानीय समाचार चैनल लॉन्च करने के लिए मीडिया कंटेंट ऐंड कम्युनिकेशंस सर्विसेज इन इंडिया नाम का एक संयुक्त उपक्रम कंपनी बनाई थी। इसमें स्टार की हिस्सेदारी 26 फीसदी थी।
संयुक्त उपक्रम के तहत मर्डोक हिंदी समाचार चैनल स्टार न्यूज, मराठी समाचार चैनल माझा और बंगाली चैनल स्टार आनंद के संचालन के लिए जिम्मेदार हैं। ये बात भी साफ है कि स्टार एशियन ब्रॉडकॉस्टिंग के जरिए बालाजी टेलिफिल्म्स में अपनी 26 फीसदी हिस्सेदारी बेचना चाहता है। बालाजी और स्टार के संयुक्त उपक्रम के तहत पिछले साल लॉन्च होने वाले स्थानीय चैनल शुरू करने की योजना भी ठंडे बस्ते में चली गई है। हालांकि अभी इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है।