म्युजिक वर्ल्ड ने किया एप्पल के साथ करार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 7:02 AM IST

रिटेल चेन स्पेंसर्स की म्युजिक रिटेल चेन म्युजिक वर्ल्ड ने निजी एंटरटेनमेंट दिग्गज एप्पल के साथ हाथ मिलाया है। इस करार के तहत म्युजिक वर्ल्ड अपने स्टोरों में एप्पल के उत्पाद बेचेगी।


भारत में एप्पल का अपने उत्पादों की बिक्री के लिए यह पहला शॉप-इन-शॉप करार है। इसके लिए म्युजिक वर्ल्ड ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। नए उत्पादों और मर्केडाइजिंग के लिए म्युजिक वर्ल्ड अपने स्टोरों की नए सिरे से रीडिजाइनिंग कर रही है।

स्पेंसर्स रिटेल के अध्यक्ष (बुक्स और म्युजिक) सुब्रत चौधरी ने बताया, ‘हमने एप्पल के साथ शॉप-इन-शॉप फॉर्मेट पर उसके उत्पादों की शृंखला बेचने के लिए करार किया है। इस शृंखला के तहत हम एप्पल के आईपोड जैसे कई उत्पाद बेच सकेंगे। इसके लिए एप्पल के कार्यकर्ता हमारे कार्यकर्ताओं को एप्पल के उत्पादों के इस्तेमाल का प्रशिक्षण देंगे। जिससे हमारे कर्मचारी ग्राहकों को इन उत्पादों को इस्तेमाल करने का तरीका बता सके।

अक्सर ग्राहक एप्पल के उत्पाद खरीद तो लेते हैं लेकिन इन उत्पादों की तकनीक का पूरा इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। म्युजिक वर्ल्ड के कर्मचारी ग्राहकों को उत्पाद खरीदते वक्त उनका सही इस्तेमाल करना सिखाएंगे।’ चौधरी ने बताया, ‘हमारा मकसद ग्राहकों को पूरी पर्सनल एंटरटेनमेंट सुविधा उपलब्ध कराना है। इसीलिए हम सिर्फ संगीत और वीडियो बेचने से हटकर भी कुछ करना चाहते हैं।

स्टोर की रीडिजाइनिंग होने के बाद इसमें 20 फीसदी उत्पाद और आ सकेंगे। जुलाई तक सभी स्टोरों की रीब्रांडिग का काम पूरा कर लिया जाएगा।’ इसके अलावा म्युजिक वर्ल्ड स्टोर टी-शर्ट, डिस्कोवियर और गजेट्स बेचने की भी योजना बना रही है। चौधरी ने बताया, ‘म्युजिक वर्ल्ड में टी-शर्ट और डिस्कोवियर बेचने के  लिए हम कई ब्रांडों से बात कर रहे हैं।’

रीडिजाइनिंग के दौरान स्टोरों से सभी पोस्टर्स हटा दिये जाएंगे और इनकी जगह एलसीडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। दरअसल कंपनी अपने स्टोरों की संख्या में लगभग 50 स्टोरों का इजाफा और करने वाली है। अभी कंपनी के देश भर में 249 स्टोर हैं।

First Published : June 23, 2008 | 2:22 AM IST