नाल्को-टाटा करेंगी 120 अरब रुपये का निवेश

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 1:01 AM IST

एल्युमिनियम उत्पादन क्षेत्र में देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी नेशनल एल्युमिनियम कंपनी (नाल्को) टाटा समूह के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका में एल्युमिनियम संयंत्र लगाने के लिए बातचीत कर रही है।


नाल्को की योजना टाटा के साथ मिलकर इस संयंत्र के निर्माण के लिए 120 अरब रुपये निवेश करने की है। नाल्को के चेयरमैन सीआर प्रधान ने कहा, ‘हम एक पार्टनर की तलाश में हैं और कई कंपनियों से इस बारे में बातचीत कर रहें है। इसमें टाटा की अफ्रीकी इकाई भी शामिल है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही हम अपने पार्टनर पर फैसला कर लेंगे।’


नाल्को इंडोनेशिया, ईरान और दक्षिण अफ्रीका में मौजूद सस्ती बिजली, गैस के रिजर्व और सस्ते श्रमिकों की उपलब्धता का लाभ उठाने के लिए वहां एक संयंत्र लगाने की योजना बना रही है।  प्रधान ने कहा, ‘सरकार की तरफ से बिजली आपूर्ति का आश्वासन मिलते ही हम इस संयंत्र पर काम शुरू कर देंगे। इसमें हमारी 51 फीसदी की हिस्सेदारी होगी।’ टाटा समूह की सहायक कंपनी ने दक्षिण अफ्रीका के रिचर्ड्स बे में हाल ही में फैरोक्रोम के उत्पादन के लिए नया संयंत्र स्थापित किया है।

First Published : April 30, 2008 | 11:58 PM IST