कंपनियां

NASSCOM ने SAP Labs India की एमडी सिंधु गंगाधरन को चेयरपर्सन किया नियुक्त

नांबियार को नैसकॉम (नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज) का मनोनीत अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 26, 2024 | 1:55 PM IST

आईटी उद्योग निकाय नैसकॉम ने एसएपी लैब्स इंडिया की प्रबंध निदेशक सिंधु गंगाधरन को तत्काल प्रभाव से अपना चेयरपर्सन नियुक्त करने की सोमवार को घोषणा की है। गंगाधरन ने राजेश नांबियार की जगह ली है। नांबियार को नैसकॉम (नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज) का मनोनीत अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

गंगाधरन ने कहा, ‘‘ नैसकॉम ने भारत को वैश्विक नवाचार में अग्रणि बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हमारे देश की मजबूत इंजीनियरिंग अनुसंधान एवं विकास क्षमताओं, नवोन्मेष क्षमता तथा व्यापक डिजिटल प्रतिभा के साथ, भारत बड़े पैमाने पर डिजिटल बदलावों का नेतृत्व करने के लिए अच्छी स्थिति में है जो सतत व समावेशी हैं।’’

एसएपी लैब्स इंडिया का नेतृत्व करने वाली पहली महिला, गंगाधरन को पिछले साल नैसकॉम जीसीसी काउंसिल का प्रमुख नियुक्त किया गया था।

First Published : August 26, 2024 | 1:55 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)