कंपनियां

Navratna PSU रेलवे कंपनी को मिले 541 करोड़ रुपये के दो बड़े ऑर्डर, शेयर भागने को तैयार

RVNL ने रेलवे के 541 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स में बाज़ी मारी, शेयरों में 7.52% की उछाल

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 31, 2024 | 8:52 PM IST

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर मंगलवार को जबरदस्त उछाल पर रहे। बीएसई पर शेयर 7.52% बढ़कर 439.90 रुपये तक पहुंच गए। ये बढ़ोतरी तब देखने को मिली जब RVNL ने भारतीय रेलवे के 541 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनकर बाज़ी मार ली।

दो बड़े प्रोजेक्ट्स पर कब्जा

RVNL ईस्ट कोस्ट रेलवे के कोरापुट-सिंगपुर रोड डबलिंग प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी रही, इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 404.40 करोड़ रुपये है। इस प्रोजेक्ट के तहत टिकिरी और भालुमास्का स्टेशनों के बीच 27 बड़े पुलों (22 मेजर ब्रिज और 5 रोड ओवरब्रिज) का निर्माण, अप्रोच फॉर्मेशन का काम और सुरक्षा कार्य किए जाएंगे।

दूसरा प्रोजेक्ट सेंट्रल रेलवे से जुड़ा है, इसमें भी RVNL सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी रही। इसमें भुसावल-खंडवा सेक्शन में 132/55 केवी ट्रैक्शन सबस्टेशन और अन्य तकनीकी संरचनाओं का डिज़ाइन और इंस्टॉलेशन किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट की लागत 137.15 करोड़ रुपये है और इसे 24 महीनों में पूरा करना है।

Also Read: Pharma Company ने की बड़ी खरीदारी, शेयर पहुंचे रिकॉर्ड हाई पर

RVNL के प्रदर्शन की तस्वीर

हालांकि RVNL के तिमाही नतीजे थोड़ा धीमे रहे। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 27.2% घटकर 287 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल यह 394.3 करोड़ रुपये था। राजस्व भी 1% गिरकर 4,855 करोड़ रुपये रह गया।

शेयरों ने बाजार को पछाड़ा

RVNL के शेयर पिछले छह महीनों में 4% चढ़े हैं और पिछले एक साल में 139% का शानदार रिटर्न दिया है। इसके मुकाबले बीएसई सेंसेक्स ने छह महीनों में 1.3% की गिरावट और सालभर में 7.9% की बढ़त दी।

RVNL: रेलवे का हीरो

2003 में स्थापित RVNL भारतीय रेलवे का इंफ्रास्ट्रक्चर सुपरहीरो है। यह नई रेलवे लाइनों का निर्माण, स्टेशन पुनर्विकास, विद्युतीकरण और सिग्नलिंग जैसे काम करता है।

इतना ही नहीं, कंपनी पर्यावरण का भी ध्यान रखती है। यह सोलर पैनल लगाकर और इको-फ्रेंडली प्रैक्टिसेस अपनाकर स्थायी विकास की दिशा में काम कर रही है। RVNL बीएसई और एनएसई पर लिस्टेड है और रेलवे नेटवर्क के आधुनिकीकरण में अहम भूमिका निभा रही है।

शेयर बाजार की हलचल में RVNL टॉप पर

मंगलवार को बाजार बंद होने तक कंपनी का शेयर 3.53% की बढ़त के साथ 422.70 पर ट्रेड कर रहा था। इसी समय BSE सेंसेक्स 0.14% गिरकर 78,139.01 पर था।

First Published : December 31, 2024 | 8:52 PM IST