राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण ने फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (FRL) को कंपनी की कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (CIRP) को पूरा करने के लिए 90 दिनों का और वक्त दिया है।
FRL की याचिका को स्वीकार करते हुए राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLAT) की मुंबई पीठ ने FRL के CIRP को पूरा करने की समयसीमा बढ़ाकर 15 जुलाई, 2023 कर दी है।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, ‘NCLAT ने 13 अप्रैल, 2023 को याचिका पर सुनवाई की और FRL द्वारा CIRP को पूरा करने के लिए 90 दिन का समय बढ़ाते हुए 15 जुलाई, 2023 तक का वक्त दिया।’
FRL ने कहा कि यह आदेश 13 अप्रैल, 2023 को NCLAT ने मौखिक रूप से सुनाया और ‘लिखित आदेश का इंतजार’ है। कर्ज अदायगी में चूक के बाद 20 जुलाई, 2022 को NCLAT ने FRL के खिलाफ CIRP शुरू किया था। IBC के तहत दिवाला समाधान के लिए समयसीमा 330 दिनों की है, जिसमें मुकदमेबाजी में लगने वाला समय भी शामिल है।