कंपनियां

Nestle India Q4 Results: मुनाफा 65.5 फीसदी बढ़कर 628 करोड़ रुपये

Published by
भाषा
Last Updated- February 16, 2023 | 1:20 PM IST

नेस्ले इंडिया लिमिटेड (Nestle India Limited) ने गुरुवार को बताया कि 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 65.50 प्रतिशत बढ़कर 628.06 रुपये हो गया। कंपनी जनवरी-दिसंबर वित्त वर्ष का अनुसरण करती है।

नेस्ले इंडिया ने शेयर बाजार को बताया कि उसने एक साल पहले इसी अवधि में 379.48 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी शुद्ध बिक्री 13.95 प्रतिशत बढ़कर 4,233.27 करोड़ रुपये हो गई। यह आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3,714.86 करोड़ रुपये थी।

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में नेस्ले इंडिया का कुल खर्च 12.78 फीसदी बढ़कर 3,427.27 करोड़ रुपये रहा, जो 2021 की समान तिमाही में 3,038.84 करोड़ रुपये था।

कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुरेश नारायणन ने कहा, ”हमने लगातार मात्रा और मूल्य आधारित बढ़त के साथ एक दशक में अपनी सबसे अधिक दो अंकों की वृद्धि दर्ज की है।”

First Published : February 16, 2023 | 1:20 PM IST