कंपनियां

NHPC ने 2023-24 के लिए केंद्र को 338.5 करोड़ रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया

NHPC ने कहा कि इस प्रकार, 2023-24 के लिए कुल 1.90 रुपये प्रति इक्विटी शेयर या अंकित मूल्य का 19 प्रतिशत लाभांश का भुगतान किया गया है।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 24, 2024 | 6:30 AM IST

सार्वजनिक क्षेत्र की पनबिजली कंपनी एनएचपीसी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत सरकार को 338.51 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश दिया है। कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि इसके अलावा वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 947.82 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश पांच मार्च, 2024 को दिया गया था, जिससे पूरे वित्त वर्ष के लिए कुल लाभांश 1,286.33 करोड़ रुपये बैठता है।

कंपनी ने कहा, “एनएचपीसी ने 20 सितंबर, 2024 को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत सरकार को 338.51 करोड़ रुपये के अंतिम लाभांश का भुगतान किया है।” एनएचपीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) आर के चौधरी ने सोमवार को केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल को लाभांश दिया।

कंपनी के निदेशक मंडल ने 17 मई, 2024 को अपनी बैठक में 2023-24 के लिए 50 पैसे प्रति इक्विटी शेयर यानी अंकित मूल्य के पांच प्रतिशत की दर से अंतिम लाभांश की सिफारिश की, जिसे 28 अगस्त, 2024 को वार्षिक आम बैठक में अनुमोदित किया गया था। इसके अलावा, पांच मार्च 2024 को 1.40 रुपये प्रति इक्विटी शेयर या अंकित मूल्य का 14 प्रतिशत की दर से अंतरिम लाभांश का भुगतान किया गया।

कंपनी ने कहा कि इस प्रकार, 2023-24 के लिए कुल 1.90 रुपये प्रति इक्विटी शेयर या अंकित मूल्य का 19 प्रतिशत लाभांश का भुगतान किया गया है।

एनएचपीसी के 38 लाख से अधिक शेयरधारक हैं और अंतरिम लाभांश सहित 2023-24 के लिए कुल लाभांश भुगतान 2022-23 के 1,858.33 करोड़ रुपये की तुलना में 1,908.56 करोड़ रुपये रहा। एनएचपीसी ने 2023-24 के लिए 3,743.94 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 3,833.79 करोड़ रुपये था।

First Published : September 24, 2024 | 6:30 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)