अब हुंडई की कार होगी महंगी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 1:02 AM IST

मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा और होंडा सिएल के बाद अब प्रमुख कार निर्माता कंपनियों में से एक हुंडई मोटर इंडिया ने भी कार की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है।


कंपनी ने कहा कि वह जून के पहले सप्ताह से अपने सभी कार मॉडलों की कीमतों में दो फीसदी तक का इजाफा करेगी। कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (मार्केटिंग और बिक्री) अरविंद सक्सेना ने कहा कि कच्चे माल की कीमतों में तेजी की वजह से उत्पादन लागत बढ़ गई है। ऐसे में कंपनी के पास उत्पादों के दाम बढ़ाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।

First Published : May 22, 2008 | 1:53 AM IST