अब भारत की भी यू-टयूब

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 10:02 PM IST

यू-टयूब ने भारतीय ग्राहकों के लिए अपनी साइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट यूटयूब डॉट कॉम की भारतीय साइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट यूटयूब डॉट को डॉट इन की शुरुआत कर दी है।


यह साइट उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए भारत से संबंधित काफी स्थानीय जानकारी भी उपलब्ध कराएगी। इस वेबसाइट के जरिये उपभोक्ता एक-दूसरे के वीडियो देख सकते हैं, अपने पसंदीदा और भारतीय वीडियो ढूंढ भी सकते हैं। इसके साथ ही लोग दूसरे देशों में बैठे प्रवासी भारतीय या फिर किसी भी देश के लोगों से बात कर सकते हैं।


इसके अतिरिक्त भारत में ग्राहकों द्वारा जो भी कंटेंट अपलोड किया जाएगा वह स्थानीय यू-टयूब पर  ‘टॉप फेवरेट’ और  ‘रिकमेंडेड कंटेंट’ के नाम से प्रदर्शित किया जाएगा। साइट के अधिकारियों का मानना है कि यह स्थानीय साइट बड़ी संख्या में मौजूद प्रवासी भारतीयों को जोड़ने का काम भी करेगी।


भारत में यू-टयूब ने ईरोज इंटरनेशनल, राजश्री फिल्म्स, आईआईएफए, पर्यटन मंत्रालय, आईआईटी दिल्ली, एनडीटीवी, यूटीवी, जूम टीवी, इंडिया टीवी और कृष क्रिकेट के साथ साइट पर कंटेट मुहैया करवाने के लिए पहले ही समझौता कर लिया है।

First Published : May 7, 2008 | 11:30 PM IST