अब तो पावर प्लांट का रंग भी बरसने लगा है यहां

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 4:53 PM IST

सान जिंदल ग्रुप की कंपनी जे.एस.डब्ल्यू. एनर्जी लिमिटेड लगभग 5,500 करोड़ के निवेश से छिंदवाड़ा में 1,320 मेगावॉट क्षमता का एक बिजली उत्पादन संयंत्र लगाएगी।


राज्य सरकार और कंपनी के बीच गत सोमवार इस आशय के एक क्रियान्वयन समझौते पर दस्तखत किए गए। राज्य ऊर्जा विभाग के सूत्र के मुताबिक कंपनी ने कोल लिंकेज के लिए पहले ही आवेदन दे दिया है।


कंपनी इसे जल्दी शुरू करने के लिए काफी तेजी से काम कर रही है। सूत्र के मुताबिक कंपनी का यह संयंत्र सुपर क्रिटिकल टेक्ोलॉजी पर आधारित होगा।
ऊर्जा विभाग के मुताबिक, इनमें से कुछ कंपनियों ने एक साल के लिए किए गए करारनामे के बाद कोई प्रगति दर्ज नहीं की। लेकिन करारनामे की मियाद बढ़ाने की अपील की थी।


ऊर्जा विभाग के सचिव संजय बंद्योपाध्याय ने कहा कि हमने तीन कंपनियों को अपनी परियोजनाओं पर अनुमोदन, सर्वेक्षण और जरूरी कार्यवाही जल्दी करने को कहा है। इन कंपनियों को छह महीने का समय दिया गया है।

First Published : March 22, 2008 | 12:51 AM IST