कंपनियां

अब Prime Video पर मिलेगा ऐपल टीवी प्लस, सब्सक्रिप्शन सिर्फ 99 रुपये में

एमेजॉन ने ओटीटी सेवा में किया नया ऐड-ऑन, जियोहॉटस्टार के बाद बड़ा कदम

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- April 02, 2025 | 10:27 PM IST

ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एमेजॉन का ओवर-द-टॉप (ओटीटी) स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो 2 अप्रैल यानी आज से भारत में ऐड-ऑन सब्सक्रिप्शन के रूप में ऐपल टीवी प्लस को शामिल कर रहा है। यह प्रति महीने 99 रुपये में मिलेगा। प्राइम वीडियो के समूचे सामग्री संग्रह में ऐपल टीवी प्लस नई पेशकश होगी।

उसने विज्ञप्ति में कहा कि उसके मौजूदा ऐड-ऑन सब्सक्रिप्शन फीचर में लायंसगेट प्ले, डिस्कवरी प्लस, बीबीस प्लेयर, एमजीएम प्लस, सोनी पिक्चर्स – स्ट्रीम, एनीमे टाइम्स, क्रंचीरोल, एनिमैक्स+जीईएम, सीएन रिवाइंड, फैनकोड, चैनल के, चौपाल, होइचोई, मनोरमा मैक्स वगैरह शामिल हैं।

जियोहॉटस्टार की शुरुआत के करीब दो महीने बाद ऐसा किया जा रहा है। जियोहॉटस्टार डिज्नी+ हॉटस्टार और जियोसिनेमा का संयुक्त ओटीटी प्लेटफॉर्म है। इसमें डिज्नी, एनबीसीयूनिवर्सल पीकॉक, वार्नर ब्रादर्स डिस्कवरी एचबीओ, पैरामाउंट की हॉलीवुड सामग्री के साथ-साथ प्राइम क्रिकेट टूर्नामेंट और अन्य स्पोर्ट्स लीग के स्ट्रीमिंग अधिकार भी शामिल हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार सेवरेंस, द मॉर्निंग शो, स्लो हॉर्स वगैरह जैसे कई ड्रामा थ्रिलर ऐपल टीवी प्लस प्राइम वीडियो के ऐड-ऑन सब्सक्रिप्शन विकल्प के जरिये कई देशों में उपलब्ध है। इन देशों में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कनाडा तथा यूरोप और लैटिन अमेरिका के अन्य क्षेत्र भी शामिल हैं।

First Published : April 2, 2025 | 10:27 PM IST