कंपनियां

NTPC के बोर्ड ने सीपत प्रोजेक्ट के लिए 9,700 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी

एनटीपीसी ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 20, 2024 | 6:21 AM IST

सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी के निदेशक मंडल ने छत्तीसगढ़ में सीपत अत्याधुनिक बिजली परियोजना के तीसरे चरण के लिए 9,790.87 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है।

एनटीपीसी ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

कंपनी के निदेशक मंडल ने 19 सितंबर 2024 को हुई अपनी बैठक में सीपत अत्याधुनिक बिजली परियोजना के तीसरे चरण (800 मेगावाट की एक इकाई) के लिए 9,790.87 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दे दी है। निवेश राशि वर्तमान अनुमानित लागत पर आधारित है।

First Published : September 20, 2024 | 6:21 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)