कंपनियां

नुवामा वेल्थ ने ओरावेल स्टेज में खरीदे 100 करोड़ रुपये के शेयर

ओयो के शुरुआती निवेशकों से शेयर खरीद, 53-60 रुपये प्रति शेयर के सौदे से संभावित मूल्यांकन 5.2 अरब डॉलर तक बढ़ सकता है

Published by
भाषा   
Last Updated- December 13, 2024 | 10:02 PM IST

नुवामा वेल्थ ऐंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड ने शेयर बाजार में लेनदेन के जरिये ओयो की मूल कंपनी ओरावेल स्टेज लिमिटेड में 53 रुपये प्रति शेयर की दर से 100 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि यह सौदा 53 रुपये प्रति शेयर की दर से हुआ है, जिससे ओयो का मूल्यांकन 4.6 अरब डॉलर हो गया है। नुवामा ने यह लेनदेन अपने निवेशकों, पारिवारिक कार्यालयों के एक समूह की तरफ से पूरा किया है।

एक सूत्र ने कहा, ‘शेयर ओयो के शुरुआती निवेशकों द्वारा पेश किए जा रहे हैं, जो आंशिक निकासी का अवसर देते हैं।’ सूत्रों के मुताबिक, इनक्रेड समेत अन्य संभावित खरीदारों के साथ भी शेयर खरीद को लेकर चर्चाएं अंतिम चरण में हैं। बाजार में 53-60 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर यह खरीदारी होने पर इसका संभावित मूल्यांकन 5.2 अरब डॉलर तक हो सकता है। एक सूत्र ने कहा कि ओयो के मूल्यांकन में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन यह उसके 10 अरब डॉलर के अब तक हासिल उच्चतम मूल्यांकन से अभी भी काफी दूर है।

ओयो ने चालू वित्त वर्ष (2024-25) की पहली तिमाही में लाभ अर्जित किया है। ओयो के संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी रितेश अग्रवाल ने कर्मचारियों के साथ एक बैठक में यह जानकारी दी थी।

First Published : December 13, 2024 | 10:02 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)