ओएमवी, आईओसी को यमन में ऑयल कंसेशन अवार्ड

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 9:26 PM IST

यमन में तेल और गैस उत्खनन के लिए ओएमवी एजी और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन को इजाजत मिल गई है। नॉर्वे की डीएनओ इंटरनेशनल एएसए और कुवैत एनर्जी क ॉर्पोरेशन को भी येमेन में तेल उत्खनन के साथ ही उत्पादन में भी हिस्सेदारी की इजाजत मिल गई है। बरेन एनर्जी का ठेका इसलिए रद्द कर दिया गया क्योंकि एनी स्पा कंपनी द्वारा यह अधिग्रहण हो रहा है।

First Published : April 15, 2008 | 2:38 AM IST