यमन में तेल और गैस उत्खनन के लिए ओएमवी एजी और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन को इजाजत मिल गई है। नॉर्वे की डीएनओ इंटरनेशनल एएसए और कुवैत एनर्जी क ॉर्पोरेशन को भी येमेन में तेल उत्खनन के साथ ही उत्पादन में भी हिस्सेदारी की इजाजत मिल गई है। बरेन एनर्जी का ठेका इसलिए रद्द कर दिया गया क्योंकि एनी स्पा कंपनी द्वारा यह अधिग्रहण हो रहा है।