कंपनियां

Oil India Q4 Results: चौथी तिमाही में मुनाफा घटकर ₹1,496.97 करोड़ पर पहुंचा, आय में भी 5.6% की कमी

बीती तिमाही में ऑयल इंडिया की परिचालन आय (रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशंस) में भी कमी देखी गई। मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 9,587.82 करोड़ रुपये रही।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 21, 2025 | 9:29 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे जारी किए हैं। कंपनी ने इस अवधि में समेकित शुद्ध मुनाफे में 35.83 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की है। चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 1,496.97 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2,332.94 करोड़ रुपये था। वहीं, पिछली तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2024) में कंपनी ने 1,457.20 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। कंपनी ने अपने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी।

बीती तिमाही में ऑयल इंडिया की परिचालन आय (रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशंस) में भी कमी देखी गई। मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 9,587.82 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 5.6 प्रतिशत कम है। पिछले साल की चौथी तिमाही में यह आंकड़ा अधिक था। इसके अलावा, तीसरी तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 9,089.14 करोड़ रुपये थी, जो इस तिमाही में कुछ बढ़ोतरी दर्शाती है।

Also Read | IndusInd Bank Q4: धोखाधड़ी- ऑडिट गड़बड़ी का असर, 2,329 करोड़ रुपये का घाटा

इसके साथ ही, ऑयल इंडिया के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शेयरधारकों के लिए 1.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम डिविडेंड की सिफारिश की है। यह डिविडेंड शेयरधारकों को कंपनी के प्रदर्शन के आधार पर दिया जाएगा। बुधवार को ऑयल इंडिया के शेयर बीएसई पर 426.55 रुपये पर बंद हुए। 

First Published : May 21, 2025 | 9:21 PM IST