कंपनियां

Ola ने ई-दोपहिया बाजार में 41% से ज्यादा बाजार हिस्सेदारी हासिल की

बिक्री में यह इजाफा कुछ हद तक ओला की प्रमुख प्रतिस्पर्धियों - टीवीएस, बजाज और एथर के वाहन पंजीकरण में नवंबर में गिरावट की वजह से हुआ है।

Published by
सुरजीत दास गुप्ता   
Last Updated- January 01, 2024 | 10:30 PM IST

पिछले महीने 5,500 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए अपना डीआरएचपी दाखिल करने वाली ओला इलेक्ट्रिक ने बिक्री तेज कर दी है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में 41 प्रतिशत से अधिक की बाजार हिस्सेदारी हासिल कर ली है। यह पिछले महीने 30,219 पंजीकरण के साथ कैलेंडर वर्ष 23 में सबसे अधिक है। बिक्री में यह इजाफा कुछ हद तक ओला की प्रमुख प्रतिस्पर्धियों – टीवीएस, बजाज और एथर के वाहन पंजीकरण में नवंबर में गिरावट की वजह से हुआ है।

ओला की बाजार हिस्सेदारी में काफी बढ़ोतरी हुई है। नवंबर में यह 33.5 प्रतिशत थी, जबकि बजाज और टीवीएस ने सामूहिक रूप से 34.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ ओला को पीछे छोड़ दिया था। लेकिन दिसंबर में दोनों की सामूहिक हिस्सेदारी गिरकर 30.8 प्रतिशत रह गई है। नवंबर में शीर्ष स्तर पर पहुंचने के बाद दिसंबर में टीवीएस के पंजीकरण में 36 प्रतिशत की भारी गिरावट नजर आई।

हालांकि कैलेंडर वर्ष 23 में देश का कुल दोपहिया बाजार दस लाख के आंकड़े से कम रहा। इस अव​धि में यह 8.2 लाख तक पहुंच गया। इसका मुख्य कारण वर्ष के मध्य में सब्सिडी कम किए जाने का प्रतिकूल प्रभाव और विभिन्न नियामकीय चुनौतियां थीं।

इसके परिणामस्वरूप 115 से अधिक कंपनियों वाला यह उद्योग तेजी से एकीकरण का अनुभव कर रहा है। अब शीर्ष चार कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी 73.5 प्रतिशत है, जबकि कैलेंडर वर्ष 22 में यह बाजार हिस्सेदारी आधी से भी कम थी।

Also read: बेहतर रिटर्न के लिए लार्जकैप पर दांव 

वित्त वर्ष के आंकड़ों के आधार पर उद्योग द्वारा 12 लाख​ वाहन बिक्री तक पहुंचने की उम्मीद दिवास्वप्न की तरह लगती है। अप्रैल से दिसंबर तक पंजीकरण संख्या केवल 6.1 लाख रही। यह संख्या निर्धारित लक्ष्य की आधी है, जबकि केवल तीन महीने ही शेष बचे हैं।

चुनौतियों के बावजूद पिछले वर्ष की तुलना में कैलेंडर वर्ष 23 में यह वृद्धि कई कंपनियों के मामले में प्रभावशाली रही है। ओला इलेक्ट्रिक ने 2.4 गुना वृद्धि की, एथर ने दो गुना, बजाज ने तकरीबन तीन गुना और टीवीएस ने एक साल के भीतर 3.5 गुना।

परिणामस्वरूप कैलेंडर वर्ष 23 में ओला की बाजार हिस्सेदारी भले ही 32 प्रतिशत रही हो, लेकिन टीवीएस ने 20 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी हासिल की और दूसरे स्थान पर रही, उसके बाद एथर और बजाज का स्थान रहा।

First Published : January 1, 2024 | 10:30 PM IST