कंपनियां

IPO की राशि से सेल क्षमता बढ़ाएगी ओला

ओला इलेक्ट्रिक IPO से 1,226 करोड़ रुपये सेल क्षमता विस्तार पर खर्च करेगी

Published by
भाषा   
Last Updated- December 26, 2023 | 10:55 PM IST

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड की अपने 5,500 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में से 1,226.43 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपने सेल विनिर्माण संयंत्र की क्षमता बढ़ाने पर खर्च करने की योजना बनाई है।

कंपनी संयंत्र की क्षमता पांच गीगावॉट से बढ़ाकर 6.4 गीगावॉट तक करने की योजना बना रही है। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड द्वारा पिछले सप्ताह पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, IPO से जुटाए गए 1,600 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अनुसंधान एवं उत्पाद विकास पर खर्च किए जाएंगे, है, जबकि अन्य 800 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने के लिए लगाए जाएंगे।

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (ओईएम) ने 15 अगस्त 2023 को इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल क्रूजर, एडवेंचर, रोडस्टर और डायमंडहेड पेश करने की घोषणा की थी। वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही में इन मोटरसाइकिल की डिलिवरी शुरू होने की उम्मीद है।

First Published : December 26, 2023 | 10:55 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)