डब्ल्यूटीओ की व्यापार संबंधी चिंता : एक-तिहाई शिकायतें भारत से संबंधित

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 5:12 PM IST

विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में आयात संबंधी प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर की गई शिकायतों में एक तिहाई मामले भारत से जुड़े हुए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘2021 में काउंसिल फार ट्रेड इन गुड्स में डब्ल्यूटीओ के सदस्यों ने व्यापार संबंधी 20 नई चिंता जताई है, जो 2020 के 13 की तुलना में ज्यादा है।’
डब्ल्यूटीओ के सदस्य देशों द्वारा उठाई गई 28 चिंताओं में से 7 आपत्तियां भारत की टायरों की आयात नीति, एयर कंडिशनर के आयात पर प्रतिबंध, कॉपियर पेपर क्वालियी ऑर्डर 2020, कॉस्टिक सोडा गुणवत्ता नियंत्रण आदेश, ऑटोमोबाइल सेक्टर पर आयात प्रतिबंध, आयातित खाद्य सौदों में जीएम और जीएम मुक्त प्रमाण पत्र की जरूरत को लेकर थीं।
ये मसले चीन, जापान, यूरोपीय यूनियन,  इंडोनेशिया और अमेरिका की ओर से उठाए गए हैं। जेनेवा में हुए 12वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन के एक महीने से कुछ समय बाद ही डब्ल्यूटीओ की 2021 और 2022 की शुरुआत के लिए सालाना रिपोर्ट जारी की गई है। रिपोर्ट में डब्ल्यूटीओ की महानिदेशक न्गोजी ओकोंजो इवेला के हवाले से कहा गया है, ‘एमसी12 इस बात का साक्ष्य है कि डब्ल्यूटीओ परिणाम दे सकता है। सदस्यों ने दिखाया है कि वे  बहुपक्षीय समझौते कर सकते हैं और चुनौतियों का समाधान निकाल सकते हैं। उन्होंने साफ किया है कि ऐसा करने की उनकी राजनीतिक इच्छाशक्ति है।’
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत और अमेरिका एंटी डंपिंग जांच करने वालों में शीर्ष पर रहे हैं, जहां 30 प्रतिशत से ज्यादा जांच हुई है। बहरहाल जांच की संख्या 2020 के 60 प्रतिशत की तुलना में कम हुई है। 2021 के पहले 6 महीने में भारत ने 25 नए एंडी डंपिंग जांच और अमेरिका ने 11 की पहल की, जो इसके पहले साल की तुलना में क्रमशः 57 प्रतिशत औऱ 58 प्रतिशत कम है।

First Published : July 30, 2022 | 1:09 AM IST