रेड बस-इजीगो से इजी होगी ऑनलाइन टिकटिंग

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 8:05 AM IST

देश में किसी भी स्थान पर अगर आप बस से सफर करने की सोच रहे हैं, तो टिकट खरीदने के झंझट से अब आप बच सकते हैं क्योंकि इजीगो.कॉम नाम का पोर्टल अपनी साइट पर टिकट बुकिंग की अनूठी सुविधा लेकर आ रहा है।


इस काम में उसके साथ रेड बस होगी, जो बस ऑपरेटरों का विशाल संगठन है। इस सेवा से ग्राहकों को देश के किसी भी कोने से किसी भी जगह के लिए बस का टिकट बुक कराना आसान हो जाएगा यानी बस से सफर करना भी रेलयात्रा की तरह आसान हो जाएगा। दिलचस्प है कि इस सेवा से रेल की ही तरह ब्रेक यात्रा की सुविधा भी मुहैया कराई जा सकती है।

इजीगो.कॉम की मुख्य कार्यकारी नीलू सिंह ने बताया कि यह सेवा शुरू होने से ग्राहकों को एक नया विकल्प मिल जाएगा। रेड बस के सहसंस्थापक चरण पदमराजू ने कहा कि इजीगो के साथ यह साझेदारी मुसाफिरों के लिए काफी उपयोगी होगी और वे एक साथ पूरी यात्रा के लिए टिकट खरीद सकेंगे। इससे पर्यटन से होने वाली आय में भी अच्छा खासा इजाफा होने की उम्मीद है।

First Published : June 30, 2008 | 1:13 AM IST