कंपनियां

Operation Sindoor: Reliance ने वापस मिला ट्रेडमार्क पर आवेदन, कहा- जूनियर व्य​क्ति ने बिना मंजूरी दिया अप्लीकेशन

Operation Sindoor Trademark: गुरुवार को बयान जारी कर बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का 'ऑपरेशन सिंदूर' पर ट्रेडमार्क करने का कोई इरादा नहीं है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 08, 2025 | 3:58 PM IST

Operation Sindoor Trademark: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) पर ट्रेडमार्क आवेदन वापस ले लिया है। इस सैन्य कार्रवाई के ऐलान के कुछ घंटों के बाद ही रिलायंस इंडस्ट्री ने ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया था। हालांकि, गुरुवार को बयान जारी कर बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर ट्रेडमार्क करने का कोई इरादा नहीं है।

जूनियर व्य​क्ति ने बिना अनुमति दिया आवेदन

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बयान जारी कर बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर ट्रेडमार्क करने का कोई इरादा नहीं है। यह वाक्यांश अब भारतीय बहादुरी के एक मार्मिक प्रतीक के रूप में राष्ट्रीय चेतना का हिस्सा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की एक यूनिट, जियो स्टूडियोज ने अपना ट्रेडमार्क आवेदन वापस ले लिया है, जिसे एक जूनियर व्यक्ति द्वारा बिना अनुमति के अनजाने में दायर किया गया था।

ये भी पढ़ें… Reliance ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ट्रेडमार्क की दौड़ में सबसे आगे; एक ही दिन में फाइल हुए 4 अप्लीकेशन

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अविश्वसनीय रूप से गर्व

बयान के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और उसके सभी स्टेकहोल्डर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अविश्वसनीय रूप से गर्व करते हैं, जो पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हमले के जवाब में था। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ आतंकवाद की बुराई के खिलाफ भारत की अडिग लड़ाई में हमारे बहादुर सैन्य बलों की गौरवपूर्ण उपलब्धि है।

आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में रिलायंस पूरी तरह से हमारी सरकार और सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है। ‘इंडिया फर्स्ट’ के आदर्श वाक्य के प्रति हमारी प्रतिबद्धता अटूट है।

ट्रेडमार्क की होड़: एक ही दिन में चार आवेदन

इससे पहले, 7 मई को सुबह 10:42 बजे से शाम 6:27 बजे के बीच ‘Operation Sindoor’ नाम के लिए चार अलग-अलग ट्रेडमार्क आवेदन दाखिल किए गए। रिलायंस के अलावा, आवेदन करने वालों में मुंबई के निवासी मुकेश चेतराम अग्रवाल, भारतीय वायुसेना के सेवानिवृत्त ग्रुप कैप्टन कमल सिंह ओबेरॉय और दिल्ली के वकील आलोक कोठारी हैं।

ये भी पढ़ें… भारत के साथ तनाव से चौपट हो सकती है पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था

न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, सभी चारों आवेदनों में इस नाम को “प्रपोज्ड टू बी यूज्ड” बताया गया है, जिससे यह संकेत मिलता है कि भविष्य में इसका कम​र्​शियल इस्तेमाल हो सकता है। हालांकि, रिलायंस ने आवेदन वापस ले लिया है।

Reliance का मीडिया सेक्टर में दखल

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मीडिया क्षेत्र में बड़ा निवेश है। इसके अंतर्गत Reliance Entertainment, MediaWorks, Big Synergy, और Reliance Animation शामिल हैं। इसके अलावा, रिलायंस की Viacom18 (Disney Star के साथ मर्ज), Network18, Amblin Partners, Balaji Telefilms (24.9%) हिस्सेदारी और Eros International में (5%) हिस्सेदारी है।

First Published : May 8, 2025 | 3:58 PM IST