ओरिफ्लेम की ओरल केयर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 7:02 AM IST

सीधे ग्राहकों तक सामान पहुंचाने वाली एफएमसीजी कंपनी ओरिफ्लेम अब भारत में भी अपने ओरल केयर उत्पादों को लॉन्च करने की योजना बना रही है।


कंपनी का सालाना कारोबार लगभग 7,000 करोड़ रुपये का है। कंपनी की योजना अगले 5 साल में भारत में लगभग 200 उत्पादों को लॉन्च करने की योजना बना रही है। दरअसल, भारत में कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के इस क्षेत्र में आने से कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है।

ओरिफ्लेम इंडिया के प्रबंध निदेशक फ्रेडरिक वाइडेल ने बताया, ‘हम भारत में जल्द से जल्द अपनी ओरल केयर लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। इस शृंखला के तहत हम टूथब्रश, टूथपेस्ट, और टूथ व्हाइटनिंग उत्पाद बाजार में उतारेंगे। इसके लिए हमें इन उत्पादों की कीमत भारतीय बाजार के अनुसार ही तय करनी होगी। हम भारत में निर्माण इकाई लगाने की भी योजना बना रही है।’

भारत में कंपनी को कुल कारोबार का लगभग 30 फीसदी हिस्सा स्किन केयर उत्पादों की बिक्री से ही प्राप्त होता है। ओरिफ्लेम नई दिल्ली में स्थित संयंत्र का भी विस्तार करने की योजना बना रही है। यह संयंत्र कंपनी के लिए निर्यात केंद्र भी है। इसी संयंत्र से कंपनी लगभग 59 देशों में उत्पदों का निर्यात करती है। कंपनी भारत को अपने एफएमसीजी और कॉस्मेटिक उत्पादों के अनुसंधान और विकास केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना भी बना रही है।

कंपनी ने यूरोप में इन उत्पादों के अनुसंधान और विकास भी शुरू कर दिया है। कंपनी  को एक उत्पाद विकसित करने में लगभग 12-18 महीने का वक्त लगता है। वाइडेल ने कहा, ‘हम यहां पुरूष सौन्दर्य  उत्पाद भी लॉन्च करना चाहते हैं। इस क्षेत्र में हमारी विकास दर एक साल में 3 फीसदी रही है। इसीलिए हम इस क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा हिस्सेदारी बढ़ाना चाहते हैं।’

वैश्विक स्तर पर उत्पादों को सीधे तौर  पर ग्राहकों को बेचने का कारोबार लगभग 408 अरब रुपये का है। इसमें पिछले साल भारत की हिस्सेदारी लगभग 3500 करोड़ रुपये की थी।

First Published : June 23, 2008 | 2:17 AM IST