लखटकिया की दौड़ में नया नाम- ‘हमारा बजाज’

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 11:02 PM IST

टाटा मोटर्स की लखटकिया कार नैनो को टक्कर देने के लिए देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड ने भी इस जंग में दस्तक दी है।


सोमवार को बजाज ऑटो लिमिटेड ने यूरोपियन कंपनी रेनो और जापानी कंपनी निसान के साथ गठजोड़ कर लिया। इसके तहत 2011 तक भारत में छोटी कार लांच की जाएगी, जिसकी थोक कीमत 1.03 लाख रुपये होगी।
 
बजाज की इस छोटी कार का कोड नाम यूएलसी रखा गया है। इस बात की जानकारी बजाज के उपाध्यक्ष (बिजनेस डेवलपमेंट) रवि कुमार और रेनो-निसान के अध्यक्ष और मुख्य कार्याधिकारी कार्लोस गॉश्न ने की। तीन कंपनियों के इस संयुक्त उद्यम में बजाज की हिस्सेदारी 50 फीसदी होगी, जबकि फ्रांसीसी कार निर्माता रेनो और जापान की निसान की 25-25 फीसदी हिस्सेदारी होगी।


यूएलसी को महाराष्ट्र के चाकन में बनने वाले नए संयंत्र में निर्मित किया जाएगा, जिसकी शुरुआती क्षमता चार लाख कारों की होगी। रवि कुमार ने बताया कि अभी कार की डिजाइन और इंजन के बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है।


सूत्रों का कहना है कि नैनो जहां एक लीटर पेट्रोल में 20-22 किलोमीटर तक चल सकती है, वहीं बजाज ऑटो की कार 40 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज वाली हो सकती है। दो लाख रुपये तक कार लाने की योजना बना रही अन्य कंपनियों में फॉक्सवैगन, जनरल मोटर्स और हुंदई भी शामिल हैं।


रतन की राह में आए राहुल


यूएलसी
निर्माता : बजाज ऑटो, रेनो, निसान
कीमत : 1.03 लाख रुपये
कब आएगी : वर्ष 2011 तक
माइलेज : 40 किमी प्रति लीटर (पेट्रोल) (अनुमानित)


नैनो
निर्माता : टाटा मोटर्स
कीमत : करीब 1 लाख रुपये
कब आएगी : अक्टूबर, 2008
माइलेज : 20-22 किमी प्रति ली. (पेट्रोल) (अनुमानित)

First Published : May 12, 2008 | 11:59 PM IST