पिछले साल 22 जनवरी को ही अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। आतिथ्य क्षेत्र की यूनिकॉर्न ओयो ने बुधवार को कहा है कि वह इस साल उत्तर प्रदेश के अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, मथुरा और वृंदावन जैसे कई अन्य धार्मिक स्थलों पर 500 होटल जोड़ने की योजना बना रही है।
ओयो ने कहा कि कंपनी अयोध्या में 150, वाराणसी में 100 और प्रयागराज, हरिद्वार और पुरी में 50-50 होटल जोड़ेगी। कंपनी ने कहा कि नए साल की छुट्टियों के लिए सबसे ज्यादा खोजे गए धर्मस्थल में अयोध्या शीर्ष पर रहा। प्रमुख आध्यात्मिक पर्यटन केंद्र के तौर पर उभरे अयोध्या के लिए ओयो के ऐप्लिकेशन पर खोज में एक साल पहले के मुकाबले दमदार 39 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।
एक अनुमान के मुताबिक, धार्मिक पर्यटन क्षेत्र से साल 2028 तक 59 अरब डॉलर राजस्व की उम्मीद है और इस क्षेत्र में साल 2030 तक 14 करोड़ स्थायी और अस्थायी नौकरियों का सृजन होगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस साल हिंदू कैलेंडर के मुताबिक 11 से जनवरी तक मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का एक साल पूरा होने की बात कही। मगर बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ मंदिर की पहली वर्षगांठ के मौके पर प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले के दौरान त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई।
उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग के मुताबिक, पिछले साल जनवरी से दिसंबर के बीच अयोध्या में 13.55 करोड़ देसी और 3,153 विदेशी पर्यटक पहुंचे थे। आदित्यनाथ ने हाल ही में कहा था कि धार्मिक पर्यटन से उत्तर प्रदेश को 1 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि पिछले साल वाराणसी में 16 करोड़ पर्यटक पहुंचे थे, जो साल 2017 में सिर्फ 50 लाख थे।
वाराणसी और अयोध्या के मुकाबले आगरा में भी पर्यटकों की काफी भीड़ देखी गई। उत्तर प्रदेश की ताजनगरी में 12.51 करोड़ पर्यटक पहुंचे, जिनमें 11.59 करोड़ घरेलू और 9.24 लाख विदेशी सैलानी थे। हालिया आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल जनवरी में अयोध्या हवाई अड्डे पर 25,436 यात्री पहुंचे थे। यह संख्या जून में बढ़कर 99,781 और अक्टूबर में 81,036 हो गई। पिछले साल जून में नागर विमानन मंत्रालय ने संसद में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा था कि अयोध्या हवाई अड्डे पर साल 2025-26 में 12.4 लाख यात्रियों को संभालेगा और यह संख्या साल 2039-40 तक 64.5 लाख होने की उम्मीद है।