पापा जोंस खिलाएगी देश भर को पिज्जा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 9:12 PM IST

तेज रफ्तार जीवनशैली की वजह से भारतीय जनता के खानपान में आए बदलाव को देखकर विदेशी फास्ट फूड कंपनियां भी यहां निवेश करने की इच्छुक हैं।


अमेरिका की अग्रणी पिज्जा कंपनी पापा जोन्स भी भारत में विस्तार की योजना बना रही है।पापा जोन्स अगले 4-5 साल में भारत में 200 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का निवेश करेगी। कंपनी मुंबई में अपना चौथा आउटलेट पवई में खोलने जा रही है। यह आउटलेट पश्चिमी भारत का सबसे बड़ा आउटलेट होगा। इस आउटलेट के खुलने के साथ ही कंपनी के भारत में कुल 9 आउटलेट हो जाऐंगे।


पापा जोन्स दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। भारत में उसने अपने कदम 2006 में ही रखे थे। जीआईपी फैशन ऐंड रेस्टोरेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को इस पिज्जा कंपनी के उत्पाद बनाने का अधिकार मिला है।


जीआईपी के महाप्रबंधक तपन वैद्य ने कंपनी की विस्तार योजना के बारे में जिक्र करते हुए बताया कि अगले पांच साल में पापा जोन्स भारत में 150-170 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।


पापा जोन्स मैकडोनाल्ड्स और पिज्जा हट, निरुलाज जैसी जमी जमाई कंपनियों से मुकाबले के लिए प्रचार पर भी ध्यान दे रही है।कंपनी इसके लिए 35 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि खर्च करेगी। पापा जोन्स का लक्ष्य इस साल के अंत तक देश में अपने फास्ट फूड आउटलेटों की संख्या कम से कम 20 तक पहुंचा देना है।

First Published : April 11, 2008 | 12:28 AM IST