पार्श्वनाथ का शुध्द मुनाफा 18 फीसदी घटा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 6:44 AM IST

रियल एस्टेट फर्म पार्श्वनाथ डेवलपर्स का 31 मार्च, 2008 को समाप्त चौथी तिमाही में शुध्द मुनाफा 17. 79 घटकर 108.88 करोड़ रुपये हो गया।


कंपनी की ओर से बंबई स्टाक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि वित्त वर्ष 2006-07 की चौथी तिमाही में उसका शुध्द मुनाफा 132.44 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 540.22 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 412.24 करोड़ रुपये थी।

31 मार्च समाप्त हुए वर्ष में उसका संचयी शुध्द मुनाफा 45.23 फीसदी बढ़कर 424.39 करोड़ रुपये रहा जो पिछले पिछले वित्त वर्ष में 292.22 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2008 में कंपनी की कुल बढ़कर 1,837.12 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी के निदेशक मंडल ने 10 रुपये अंकित मूल्य वाले शेयर पर 30 प्रतिशत का लाभांश देने की घोषणा की है।

एस्सार का मुनाफा 190 फीसदी बढ़ा

एस्सार शिपिंग पोट्र्स ऐंड लॉजिस्टिक्स लिमिटेड का 31 मार्च को समाप्त हुई चौथी तिमाही में शुध्द मुनाफा 189.81 प्रतिशत बढ़कर 110.71 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 38.20 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन अवधि के दौरान कंपनी की कुल आय पिछले वर्ष की समान अवधि में 209.73 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 312.54 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2008 के लिए कंपनी का शुध्द लाभ पिछले वर्ष में 133.98 करोड़ रुपये के मुकाबले 241.67 करोड़ रुपये रहा। समीक्षाधीन अवधि के लिए कंपनी की कुल आय पिछले वर्ष में 1,039.72 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,058.72 करोड़ रुपये रही।

First Published : June 21, 2008 | 12:11 AM IST