कंपनियां

Patanjali Foods Limited ने 6 रुपये के अंतरिम डिविडेंड को दी मंजूरी

Patanjali Foods ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 2 रुपये दो रुपए के फेसवेल्यू वाले शेयर पर 300 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 14, 2024 | 10:17 AM IST

पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) ने बुधवार को घोषणा की कि उसके निदेशक मंडल ने भारत में कंपनी की दो पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों के गठन को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने इस बात की जानकारी एक नियामक फाइलिंग में दी।

अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलान

पतंजलि फूड्स ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 2 रुपये दो रुपए के फेसवेल्यू वाले शेयर पर 300 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है। इसका भुगतान 11 अप्रैल, 2024 को या उससे पहले किया जाएगा।

शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक, बाबा रामदेव की कंपनी ने जानकारी दी कि बोर्ड मीटिंग में छह रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी मिल गई है। गौरतलब है कि बाबा रामदेव की कंपनी ने पिछले साल सितंबर में भी छह रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया था।

यह भी पढ़ें: Zepto मुनाफे की राह पर, चुनिंदा यूजर्स पर 2 रुपये का शुल्क लागू

साल 2023 में बिजनेस प्लान के बारे में बातते हुए बाबा रामदेव ने कहा था कि आने वाले 5 साल में कंपनी एफएमसीजी सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी बनने के लिए Patanjali ने एक विजन डॉक्युमेंट तैयार किया है।

कैसा रहा था Patanjali Foods का तीसरी तिमाही का नतीजा?

बाबा रामदेव की अगुवाई वाली पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ में साल-दर-साल (YoY) 19.6% की गिरावट के साथ ₹216.5 करोड़ की गिरावट दर्ज की। पिछले साल इसी तिमाही में, पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने ₹269.2 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया था, कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा।

यह भी पढ़ें: Digital Competition Bill: बड़ी टेक कंपनियों पर दोहरी जांच की तलवार लटकी!

वहीं, कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 0.2% घटकर ₹7,910.7 करोड़ हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ₹7,926.6 करोड़ था।

First Published : March 14, 2024 | 10:17 AM IST