कंपनियां

Pharma Company ने की बड़ी खरीदारी, शेयर पहुंचे रिकॉर्ड हाई पर

लुपिन के शेयर लगातार छठे दिन बढ़त पर हैं, जिसमें अब तक 10% की तेजी दर्ज की गई है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 20, 2025 | 12:00 AM IST

लुपिन के शेयर मंगलवार को ₹2,361.95 के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। यह तेजी कंपनी के भारत में ह्यूमिनसुलिन को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने की खबर के बाद आई। यह कदम लुपिन के डायबिटीज प्रोडक्ट्स को और मजबूत करेगा।

क्या है ह्यूमिनसुलिन और क्यों है खास?

ह्यूमिनसुलिन, जो टाइप 1 और टाइप 2 डायबिटीज के इलाज में ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए इस्तेमाल होती है, अब लुपिन की डायबिटीज प्रोडक्ट्स की रेंज में शामिल हो गई है। लुपिन ने इसे पहले एलि लिली इंडिया के साथ डिस्ट्रीब्यूशन और प्रमोशन एग्रीमेंट के जरिए मार्केट किया था। भारत में डायबिटीज के बढ़ते मामलों के बीच, यह दवा मरीजों के लिए बेहद अहम है।

लुपिन की ग्रोथ स्टोरी

लुपिन के शेयर लगातार छठे दिन बढ़त पर हैं, जिसमें अब तक 10% की तेजी दर्ज की गई है। 2024 में लुपिन के शेयरों ने जबरदस्त रिटर्न दिया है, जहां अब तक इसमें 80% की बढ़त हुई है। जबकि बीएसई सेंसेक्स ने 8% और हेल्थकेयर इंडेक्स ने 43% की बढ़त दिखाई है। कंपनी ने डायबिटीज सेगमेंट में भी आक्रामक तरीके से विस्तार किया है।

दिसंबर 2024 में लुपिन ने ह्यूमिनसुलिन को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा, इसके पहले कंपनी ने Boehringer Ingelheim से तीन बड़े डायबिटीज ब्रांड – GIBTULIO, GIBTULIO MET और AJADUO खरीदे। ये सभी कदम लुपिन के डायबिटीज सेगमेंट को और मजबूत कर रहे हैं, जो फिलहाल इसके घरेलू पोर्टफोलियो में 20% का योगदान देता है।

भविष्य की बड़ी उम्मीदें

भारतीय बाजार में लुपिन का मुनाफा फिलहाल मजबूत स्थिति में है, और आने वाले समय में इसके और बढ़ने की उम्मीद है। वहीं, अमेरिकी बाजार में कंपनी ने FY26 तक $1 बिलियन की बिक्री का लक्ष्य रखा है। लुपिन की प्रोडक्ट पाइपलाइन को देखते हुए, विशेषज्ञों का भरोसा बना हुआ है। BOB कैपिटल मार्केट्स ने इसे ‘खरीदें’ की रेटिंग दी है और लक्ष्य मूल्य ₹2,438 तय किया है।

First Published : December 31, 2024 | 6:22 PM IST