पिकासो अगले साल के अंत में लाएगी बाल भीम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 12:45 PM IST

पिकासो डिजिटल मीडिया की ओर से एक साल पहले स्थापित की गई कंपनी पिकासो स्टूडियोज ने अपनी नई एनीमेशन फिल्म ‘बाल भीम’ को 2009 की अंतिम तिमाही के दौरान वैश्विक तौर पर रिलीज करने की योजना बनाई है।


90 मिनट की यह एनीमेशन फिल्म फिलहाल निर्माण के दौर से गुजर रही है। इस फिल्म में पांडवों और कौरवों के बीच बचपन की घृणा एवं दुश्मनी को दिखाया जाएगा जिसका पूरी तरह अंत कुरुक्षेत्र की लड़ाई के साथ ही होता है। इस फिल्म के निर्माण पर 12 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं जिसमें नन्हे भीम के साहसिक कार्यों को दिखाया जाएगा।

पिकासो डिजिटल के प्रबंध निदेशक एवं नैसकॉम के सलाहकार (एनीमेशन ऐंड गेमिंग) एबीआरपी रेड्डी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘बच्चों के लिए मौज-मस्ती और साहस पर ध्यान केंद्रित करने के अलावा यह फिल्म वयस्कों के लिए एक सूक्ष्म संदेश भी मुहैया कराएगी कि बच्चे बहकावे में आकर किस तरह घृणा और संघर्ष का रास्ता अख्तियार कर लेते हैं।’

First Published : July 22, 2008 | 11:08 PM IST