कंपनियां

Piramal Pharma Q2 Results: दूसरी तिमाही में मुनाफा चार गुना होकर 23 करोड़ रुपये

पीरामल फार्मा ने बयान में कहा, दूसरी तिमाही में परिचालन आय बढ़कर 2,242 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 1,911 करोड़ रुपये थी।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 24, 2024 | 12:04 PM IST

पीरामल फार्मा का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ चार गुना होकर 23 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में मुनाफा पांच करोड़ रुपये रहा था।

पीरामल फार्मा ने बयान में कहा, दूसरी तिमाही में परिचालन आय बढ़कर 2,242 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 1,911 करोड़ रुपये थी।

वहीं पीरामल फार्मा की चेयरपर्सन नंदिनी पीरामल ने बताया कि इस वृद्धि गति को बनाए रखने और ‘स्टेराइल फिल-फिनिश’ क्षमताओं की बढ़ती मांग को भुनाने के लिए कंपनी ने ‘लेक्सिंगटन’ सुविधा में आठ करोड़ डॉलर की विस्तार योजना की घोषणा की है, जिसके वित्त वर्ष 2026-27 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।

First Published : October 24, 2024 | 12:04 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)