कंपनियां

पीयूष गोयल ने की PLI योजना की 140 लाभार्थी कंपनियों के साथ चर्चा, दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश की जताई उम्मीद

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन क्षेत्रों में इकाइयां अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और अब वे अधिक समर्थन दिए बिना भी निवेश करने की स्थिति में हैं, क्योंकि मांग पैदा होने लगी है।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 29, 2024 | 7:20 PM IST

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत वित्तीय लाभ पाने वाली कंपनियों के साथ विस्तृत चर्चा की। मंत्री ने 14 क्षेत्रों की 1,300 विनिर्माण इकाइयों में इस योजना की लाभार्थी रही 140 कंपनियों के साथ बातचीत की।

गोयल ने बैठक के बाद यहां संवाददाताओं से कहा, ”हमने अनुमान लगाया था कि 14 क्षेत्रों में करीब 1.46 लाख करोड़ रुपये का निवेश होगा… अब हमारा अनुमान है कि उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन योजना (योजना अवधि के दौरान) के जरिए दो लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हो सकता है।”

उन्होंने कहा कि पहले अनुमान लगाया गया था कि पीएलआई योजना के तहत करीब 8.5 लाख नौकरियां पैदा होंगी, लेकिन ताजा आंकड़ों को देखते हुए, ”हम आसानी से करीब 12 लाख (नौकरियां) पैदा होने की उम्मीद कर सकते हैं।”

उन्होंने कहा, ”हमें उम्मीद थी कि हम करीब 11 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त उत्पादन देखेंगे। लेकिन आज कुछ आंकड़े सुनकर मेरा मानना ​​है कि घरेलू मांग और निर्यात दोनों के लिए उत्पादन हमारी उम्मीद से कहीं अधिक होगा।”

मंत्री ने कहा कि इन क्षेत्रों में इकाइयां अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और अब वे अधिक समर्थन दिए बिना भी निवेश करने की स्थिति में हैं, क्योंकि मांग पैदा होने लगी है। बैठक में फर्मों ने सरकारी खरीद में कुछ संशोधनों सहित अपने सुझाव दिए, जिन पर गोयल ने अधिकारियों से विचार करने को कहा।

First Published : September 29, 2024 | 6:53 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)