प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलूरु में अमेरिका की एयरोस्पेस क्षेत्र की दिग्गज कंपनी बोइंग के वैश्विक इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी केंद्र परिसर का आज उद्घाटन किया। इस नए अत्याधुनिक बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग ऐंड टेक्नोलॉजी सेंटर (बीआईईटीसी) परिसर का निर्माण 1,600 करोड़ रुपये के निवेश से किया गया है और यह 43 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है।
यह अमेरिका के बाहर बोइंग का सबसे बड़े निवेश वाला केंद्र है। यह वैश्विक एयरोस्पेस और रक्षा उद्योग के लिए अगली पीढ़ी के उत्पादों और सेवाओं के संबंध में भारत के साथ साझेदारी की आधारशिला साबित होगा।
मोदी ने कहा कि बेंगलूरु ऐसा शहर है, जो आकांक्षाओं को नवाचारों और उपलब्धियों से तथा भारत की तकनीकी क्षमता को वैश्विक मांगों से जोड़ता है। बोंइग का यह नया प्रौद्योगिकी परिसर इस विश्वास को मजबूत करने वाला है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भरोसा दिलाया कि भारत में एक दिन ऐसा आएगा जब देश में बोइंग संयंत्र में भविष्य का विमान तैयार होगा। बेंगलूरु में बोइंग के वैश्विक इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी परिसर के उद्घाटन के बाद मोदी ने यह बयान दिया। नया बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग ऐंड टेक्नोलॉजी सेंटर कैम्पस 1,600 करोड़ रुपये के निवेश से बनाया गया है और यह 43 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है।