कंपनियां

पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का आईपीओ 10 सितंबर को खुलेगा

आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग कंपनी विस्तार और कर्ज भुगतान के लिए किया जाएगा

Published by
भाषा   
Last Updated- September 05, 2024 | 10:31 PM IST

खुदरा आभूषण शृंखला पी एन गाडगिल ज्वैलर्स का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 10 सितंबर को खुलेगा। कंपनी ने गुरुवार को अपने 1,100 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 456-480 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया।

कंपनी ने कहा कि वह इस राशि का उपयोग विस्तार योजनाओं तथा कर्ज भुगतान के लिए करेगी। कंपनी ने घोषणा की कि आईपीओ सार्वजनिक बिक्री के लिए 10 सितंबर को खुलेगा और 12 सितंबर को बंद होगा। एंकर (बड़े) निवेशक नौ सितंबर को शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे।

इस कंपनी का आईपीओ 850 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तक एसवीजी बिजनेस ट्रस्ट द्वारा 250 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। इस समय एसवीजी बिजनेस ट्रस्ट के पास पी एन गाडगिल ज्वैलर्स में 99.9 प्रतिशत हिस्सेदारी है। ब्रोकरेज कंपनियों ने निर्गम के बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण 6,500 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान लगाया है।

First Published : September 5, 2024 | 10:31 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)