पीएनबी हाउसिंग का कर पूर्व लाभ घटा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 4:23 AM IST

आवास वित्त कंपनी पीएनबी हाउसिंग फाइनैंस का कर पूर्व लाभ (पीबीटी) वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में 20.4 फीसदी घटकर 329.48 करोड़ रुपये रह गया। शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) में भारी गिरावट से मुनाफे को झटका लगा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 414.03 करोड़ रुपये का कर पूर्व लाभ दर्ज किया था। तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 10 फीसदी घटकर 284.5 करोड़ रुपये से 257.2 करोड़ रुपये रहा गया। बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर आज 5 फीसदी बढ़त के साथ 210.25 रुपये पर बंद हुआ।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पीएनबी हाउसिंग फाइनैंस की शुद्ध ब्याज आय घटकर 487.8 करोड़ रुपये रह गई जो एक साल पहले की समान तिमाही में 625.5 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही के दौरान शुद्ध ब्याज मार्जिन घटकर 2.66 फीसदी रह गया जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3.14 फीसदी रहा था। तिमाही के दौरान आवास वित्त कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो के एक हिस्से का प्रतिभूतिकरण नहीं किया जिससे मार्जिन को झटका लगा। वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में उसने 2,318 करोड़ रुपये मूल्य की परिसंपत्तियों का प्रतिभूतिकरण किया था।
अपेक्षित ऋण नुकसान (ईसीएल) के लिए कुल प्रावधान की रम 1,837.1 करोड़ रुपये रही। जबकि वित्तीय साधनों और बट्टेखाते के कारण नुकसान के लिए प्रावधान की रकम घटकर 75.09 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले की समान अवधि में 164.16 करोड़ रुपये रही थी। जून 2020 के अंत में कंपनी का कुल प्रावधान कवरेज अनुपात 98 फीसदी रहा जो जून 2019 के अंत में 117 फीसदी रहा था। तिमाही के दौरान सकल एनपीए बढ़कर 2.76 फीसदी हो गईं जो एक साल पहले की समान अवधि में 0.85 फीसदी रही थीं। तिमाही के दौरान कुल उधारी 7 फीसदी घटकर 67,283 करोड़ रुपये रह गई।

First Published : July 23, 2020 | 11:52 PM IST