ऑस्ट्रेलिया में आईटी पेशेवरों की कमी दूर करेगी पोलरिस

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 12:44 AM IST

पोलरिस सॉफ्टवेयर ने यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न सिडनी (यूडब्ल्यूएस) के साथ समझौता किया है।


इस साझेदारी से कंपनी को ऑस्ट्रेलिया में अपनी क्षमता बढ़ाने और सूचना प्रौद्योगिकी में कुशल लोगों की कमी को दूर करने में मदद मिलेगी।न्यू साउथ वेल्स सरकार के राज्य एवं क्षेत्रीय विकास विभाग ने यह गठजोड़ कराने में मदद की है। उसने पिछले साल पोलरिस को सिडनी में खुद की पेस लैब लॉन्च करने में सहायता की थी।


यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी में कॉलेज ऑफ हेल्थ  ऐंड साइंस के डीन प्रोफेसर बेरिल हेसकेथ ने बताया कि इस समझौते को लेकर पूरी यूनिवर्सिटी काफी उत्साहित है। उन्होंने कहा कि पूरी उम्मीद है कि इस साझेदारी से प्रौद्योगिक क्षेत्र में देश को काफी मदद मिलेगी।


प्रो. हेसकेथ ने यह भी बताया, ‘इस साझेदारी से वेस्टर्न सिडनी में अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान, कुशल कामगारों और खुद की क्षमता को बढ़ाने में मदद मिलेगी।’ उन्होंने बताया कि पोलरिस सॉफ्टवेटर से साझेदारी से यूडबल्यूएस के स्नातकों और सिडनी के लोगों को रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर मुहैया होंगे।

First Published : April 30, 2008 | 1:04 AM IST