फोटो क्रेडिट: Poonawalla Fincorp
पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड ने सोमवार को गोल्ड लोन कारोबार में कदम रखने की घोषणा की। यह कदम गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) के लिए एक नई उपलब्धि है, क्योंकि यह पहली बार सुरक्षित लोन प्रोडक्ट की नई श्रेणी में एंट्री कर रही है। सायरस पूनावाला ग्रुप द्वारा सपोर्टेड यह कंपनी अपनी सुरक्षित लोन पोर्टफोलियो को बढ़ाने और देश के छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी मौजूदगी को मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रही है। कंपनी ने अगले चार तिमाहियों में 400 नई शाखाएं खोलने की योजना बनाई है, ताकि टियर-दो और टियर-तीन शहरों में अपने कारोबार का विस्तार किया जा सके।
पूनावाला फिनकॉर्प का गोल्ड लोन उत्पाद व्यक्तियों और छोटे व्यवसायों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है। यह लोन व्यक्तिगत खर्चों, कृषि कार्यों और व्यवसाय विस्तार जैसी विभिन्न जरूरतों के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी का दावा है कि इस लोन को 30 मिनट से भी कम समय में मंजूरी दी जाएगी। इसके साथ ही न्यूनतम कागजी कार्रवाई और लचीले भुगतान विकल्प भी दिए जाएंगे। कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ अरविंद कपिल ने इसे सुरक्षित ऋण कारोबार में एक स्वाभाविक कदम बताया। उन्होंने कहा, “पूनावाला फिनकॉर्प में ग्राहकों की संपत्ति की सुरक्षा और पारदर्शिता हमारी प्राथमिकता है। हम विश्वसनीय और प्रीमियम सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
कंपनी का कहना है कि गोल्ड लोन का यह कारोबार आर्थिक अनिश्चितता के समय में भी मजबूत अवसर प्रदान करता है। भारत में गोल्ड लोन को कम जोखिम वाला कारोबार माना जाता है, और इसकी मांग शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में बनी रहती है। पूनावाला फिनकॉर्प ने जोखिम को प्राथमिकता देने वाली नीति अपनाने का फैसला किया है, ताकि लोन की प्रक्रिया सुरक्षित और समय पर हो, साथ ही ग्राहकों की संपत्ति की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो।
कंपनी ने इस कारोबार को मजबूत करने के लिए अनुभवी पेशेवरों को नियुक्त किया है, जो स्थानीय स्तर पर ग्राहकों को बेहतर अनुभव प्रदान करेंगे। इस घोषणा के बाद पूनावाला फिनकॉर्प के शेयरों में तेजी देखी गई। बीएसई पर सुबह 10:20 बजे तक कंपनी के शेयर 2.20 प्रतिशत बढ़कर 374.90 रुपये पर पहुंच गए।