मोबाइल फोन को अक्सर पढ़ाई में रुकावट डालने के लिए कोसा जाता है।लेकिन अब यही फोन पढ़ाई भी कराएगा।
दरअसल रिलायंस कम्युनिकेशंस ने अपने उपभोक्ताओं के लिए एक शैक्षणिक पोर्टल शुरू करने की घोषणा की है।यह पोर्टल कंपनी के मोबाइल पर उपलब्ध होगा।यह पोर्टल परीक्षा परिणामों, कॉलेज में दाखिला, परीक्षा की तिथियों, दाखिला की समय-सीमा जैसी उपयोगी सूचनाएं मुहैया कराएगा। इसके अलावा इस पोर्टल पर छात्रों के लिए विभिन्न टेस्ट और टिप्स भी उपलब्ध होंगे।
कंपनी का यह पोर्टल उच्च शिक्षा प्रदान करने वाले विश्वविद्यालयों, विभिन्न कॉलेजों, माध्यमिक शिक्षा बोर्डों की सूची के अलावा कैरियर विकल्पों से भी लैस होगा। यह शिक्षा पोर्टल आईवीआर-आधारित एक सेवा है और परीक्षा की तैयारियों, बेहतर प्रदर्शन और टिप्स के लिए सब्सिक्रिप्शन पर एसएमएस अलर्ट भी मुहैया कराने में सक्षम है। यह सेवा प्री-पेड और पोस्ट-पेड दोनों तरह के उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगी।
यह सेवा हासिल करने के लिए उपभोक्ताओं को 53030101 (एग्जाम गुरु) पर कॉल करना होगा और इसके बाद उन्हें ये सूचनाएं हासिल करने का तरीका बताया जाएगा।उपभोक्ताओं के लिए ये सेवाएं 1 रुपया प्रति मिनट की दर से उपलब्ध होंगी जिसके लिए उन्हें ‘एग्जाम गुरु’ पैक खरीदना होगा।