कैंसर अस्पताल शृंखला हेल्थकेयर ग्लोबल (एचसीजी) को विप्रो लिमिटेड के अजीम प्रेमजी की निजी इक्विटी फंड प्रेमजीइन्वेस्ट से लगभग 80 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है।
इस निवेश के साथ प्रेमजीइन्वेस्ट की एचसीजी में छोटी लेकिन काफी महत्वपूर्ण हिस्सेदारी भी बन गई है। यह तीसरा मौका था जब अस्पताल को फंड मुहैया करवाया जा रहा था। इससे पहले आईडीएफसी से 50 करोड़ रुपये और इवोल्वेंस से 10 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे। इस ताजातरीन फंड से उम्मीद है कि एचसीजी को कैंसर प्रबंधन को देशव्यापी आधार पर अपना दृष्टिकोण बढ़ाने में मदद मिलेगी और इससे अस्पताल एक बडे वर्ग को उपचार देने में सफल हो पाएगा।
एचसीजी के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. अजय कुमार का कहना है, ‘केन्द्रिकृत देख-रेख के जरिये हम लागत में कमी करने के योग्य हो पाएंगे।’ वित्त वर्ष 2010 तक एचसीजी को उम्मीद है कि देश में उसके 15 केन्द्र होंगे, जिनमें 3 उत्तम केन्द्र भी शामिल होंगे।अतिरिक्त फंड की सहायता से अस्पातल कैंसर की जांच-पड़ताल, उपचार और प्रबंधन में नई तकनीकों को अपना सकेगा।
प्रेमजीइन्वेस्टमेंट के मुख्य निवेश अधिकारी, प्रकाश पार्थसारथी, जो एचसीजी के मंडल में निवेश के बाद शामिल हुए हैं के अनुसार, ‘भारत में स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी तेज बदलाव आ रहे हैं और इसमें उच्च गुणवत्ता की विशेष चिकित्सा देख-रेख की जरूरत भी बढ़ रही है।’