कंपनियां

टाटा मोटर्स के ट्रकों बसों के बढ़ेंगे दाम

टाटा मोटर्स 1 जनवरी से ट्रकों और बसों के दाम 2% तक बढ़ाएगी

Published by
भाषा   
Last Updated- December 12, 2024 | 11:11 PM IST

वाहन विनिर्माता कंपनी टाटा मोटर्स के ट्रकों और बसों की कीमत 1 जनवरी, 2025 से दो प्रतिशत तक बढ़ जाएगी। कंपनी ने गुरुवार को बढ़ती लागत का हवाला देते हुए अपने ट्रकों और बसों के दाम बढ़ाने की घोषणा की।

मोटर वाहन विनिर्माता ने बयान में कहा, ‘कच्चे माल की बढ़ती लागत के कारण मूल्य वृद्धि आवश्यक हो गई। यह अलग-अलग मॉडल तथा संस्करणों के अनुसार अलग-अलग होगी, लेकिन लागू ट्रकों और बसों की पूरी शृंखला पर होगी।’

मारुति सुजूकी,ह्युंडै मोटर इंडिया और टाटा मोटर्स सहित यात्री वाहन विनिर्माताओं के साथ-साथ लक्जरी कार कंपनियां- मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी पहले ही जनवरी से अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं।

First Published : December 12, 2024 | 11:11 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)