कंपनियां

Proptech के स्टार्टअप रेलॉय को चालू वित्त वर्ष में 40 प्रतिशत राजस्व वृद्धि की उम्मीद

रेलॉय ने गत वित्त वर्ष 2023-24 में बिल्डरों को 1,450 करोड़ रुपये की ‘रेफरल बिक्री’ करने में मदद की थी।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 28, 2024 | 11:53 AM IST

एचडीएफसी कैपिटल समर्थित प्रॉपटेक के स्टार्टअप रेलॉय को मजबूत आवासीय मांग के दम पर चालू वित्त वर्ष 2024-25 में करीब 40 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि की उम्मीद है।

रेलॉय के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अखिल सराफ ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ हमने अब ‘रेफरल’ बिक्री का तरीका खोज लिया है और इसे अपने सभी ग्राहकों के लिए अपना रहे हैं। इसमें नए ग्राहकों का भी योगदान है।’’ ‘रेफरल’ बिक्री विपणन की शक्तिशाली रणनीति है जो संतुष्ट ग्राहकों के प्रभाव का लाभ उठाकर किसी ब्रांड के उत्पादों या सेवाओं को उनके दोस्तों, परिवार तक पहुंचाती है।

रेलॉय ने गत वित्त वर्ष 2023-24 में बिल्डरों को 1,450 करोड़ रुपये की ‘रेफरल बिक्री’ करने में मदद की थी।

चालू वित्त वर्ष 2024-25 में यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।

सराफ ने कहा, ‘‘ मांग मजबूत बनी हुई है, खासकर प्रतिष्ठित बिल्डरों के लिए जिनका समय पर परियोजनाएं पूरी करने का अच्छा रिकॉर्ड है।’’ उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 में करीब 40 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि की उम्मीद है।

First Published : November 28, 2024 | 11:53 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)