कंपनियां

Q1 Results 2025: MRF का लाभ घटा, जानें Biocon, Airtel Payments Bank जैसी कंपनियों के हाल

इंजीनियरिंग क्षेत्र की कंपनी एबीबी इंडिया ने जून 2024 में समाप्त हुई तिमाही के दौरान अपने करोपरांत लाभ (पीएटी) में 50 प्रतिशत की उछाल दर्ज की है।

Published by
बीएस संवाददाता   
भाषा   
Last Updated- August 09, 2024 | 2:15 AM IST

टायर विनिर्माता कंपनी एमआरएफ का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर तीन प्रतिशत घटकर 571 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में मुनाफा 589 करोड़ रुपये रहा था। एमआरएफ लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय बढ़कर 7,280 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 6,515 करोड़ रुपये थी।

यूनिटेक को 1,206 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा

रियल एस्टेट कंपनी यूनिटेक लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 1,206 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है। कंपनी को गत वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में 702.97 करोड़ रुपये शुद्ध घाटा हुआ था। यूनिटेक ने बताया, अप्रैल-जून तिमाही में उसकी कुल आय घटकर 84.04 करोड़ रुपये रह गई।

बायोकॉन का मुनाफा 551 प्रतिशत बढ़ा

बेंगलूरु की बायोफार्मा कंपनी बायोकॉन का समेकित शुद्ध लाभ जून तिमाही में 551 प्रतिशत बढ़कर 660 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 101 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 1,146 करोड़ रुपये कर कर-पूर्व लाभ (पीबीटी) दर्ज किया, जो 524 प्रतिशत तक की वृद्धि है। पहली तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व 4,567 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में 3,516 करोड़ रुपये था।

एयरटेल पेमेंट्स बैंक का शुद्ध लाभ 41 प्रतिशत बढ़ा

एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने गुरुवार को कहा कि अन्य डिजिटल पेशकश के साथ डिजिटल बचत बैंक खातों में बढ़त के बीच जून तिमाही में उसका शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 41 प्रतिशत बढ़कर 7.2 करोड़ रुपये हो गया। एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अप्रैल-जून 2024 तिमाही के नतीजे जारी करते हुए कहा कि पहली बार उसका तिमाही राजस्व बढ़कर 610 करोड़ रुपये हो गया।

एबीबी इंडिया का करोपरांत लाभ 50 प्रतिशत बढ़ा

इंजीनियरिंग क्षेत्र की कंपनी एबीबी इंडिया ने जून 2024 में समाप्त हुई तिमाही के दौरान अपने करोपरांत लाभ (पीएटी) में 50 प्रतिशत की उछाल दर्ज की है। परिचालन के प्रदर्शन में सुधार की बदौलत ऐसा हुआ है। समीक्षाधीन तिमाही में एबीबी इंडिया का करोपरांत लाभ पिछले साल दर्ज किए गए 296 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 443 करोड़ रुपये हो गया।

एलेम्बिक फार्मा का करोपरांत लाभ 11.5 प्रतिशत बढ़ा

वडोदरा की एलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स ने 31 जून को समाप्त हुई वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के दौरान करोपरांत लाभ (पीएटी) में पिछले साल के मुकाबले 11.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है और यह बढ़कर 134 करोड़ रुपये पहुंच गई है।

First Published : August 8, 2024 | 10:04 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)