कंपनियां

Q1FY25 Results: कल जारी होंगे TCS की पहली तिमाही के नतीजे; निवेशकों के लिए 5 जरूरी बातें

बिजनेस में सुधार और खरीदारी बढ़ने की संभावना को देखते हुए TCS के Q1FY25 के नतीजों में रेवेन्यू (top line) और नेट प्रॉफिट (bottom line) में सिंगल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- July 10, 2024 | 3:02 PM IST

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) गुरुवार, 11 जुलाई 2024 को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (Q1FY25) के अपने वित्तीय नतीजे पेश करेगी।

विश्लेषकों के अनुसार, बिजनेस में सुधार और खरीदारी बढ़ने की संभावना को देखते हुए कंपनी के Q1FY25 के नतीजों में रेवेन्यू (top line) और नेट प्रॉफिट (bottom line) में सिंगल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद है। हालांकि, वेतन बढ़ने से मुनाफे पर असर पड़ेगा।

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के जून तिमाही के नतीजों में शुद्ध मुनाफा 11,771-12,140 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है, जो पिछले साल Q1FY24 के 11,074 करोड़ रुपये से 6-9 प्रतिशत अधिक है। हालांकि, तिमाही दर तिमाही इसमें 3-5 प्रतिशत की कमी हो सकती है। ब्रोकरेज अनुमानों के अनुसार, राजस्व के पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 4-5 प्रतिशत बढ़कर 62,086-62,491 करोड़ रुपये के बीच रहने का अनुमान है।

वेतन बढ़ोतरी का प्रभाव

अधिकांश ब्रोकरेज का अनुमान है कि वेतन में बढ़ोतरी और यूटिलाइजेशन रेट में कमी के कारण TCS के ब्याज पूर्व कर मार्जिन (EBIT) में तिमाही दर तिमाही 140 से 186 बेसिस पॉइंट की गिरावट हो सकती है।

यह भी पढ़ें: ONGC ने दिखाया नेट जीरो लक्ष्य का खाका, 2038 तक 90 लाख टन कार्बन उत्सर्जन घटाने का लक्ष्य

बढ़ोतरी के कारण

KIE के अनुसार, TCS की राजस्व वृद्धि पहले की तिमाहियों में मिले मजबूत ऑर्डरों के बढ़ने से होगी। BSNL डील से $150 मिलियन का योगदान होने की उम्मीद है, जिससे मार्च 2024 तिमाही की तुलना में मामूली वृद्धि हो सकती है। हालांकि, विश्लेषकों का मानना है कि वित्तीय सेवाओं और टेलीकॉम क्षेत्रों में राजस्व कमजोर रह सकता है।

प्रबंधन की टिप्पणी

विश्लेषक प्रबंधन की इन बातों पर विशेष ध्यान देंगे: क्लाइंट्स का वैकल्पिक खर्च, Q1FY25 में कम डील घोषणाएं, कैंपस हायरिंग, बड़ी डील्स और BFSI (बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा) क्षेत्र में सुधार।

इसके अलावा, प्रभावित उत्तरी अमेरिकी बाजार में खर्च की स्थिति, हाई-टेक और टेलीकॉम वर्टिकल्स, डील्स की पाइपलाइन और मार्जिन को बचाने और बढ़ाने के उपाय भी निवेशकों के लिए मुख्य निगरानी बिंदु होंगे।

आउटलुक

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के अनुसार, FY25 में $11-12 बिलियन की डील्स जीतने की उम्मीद है, जो लागत में कटौती वाली डील्स की उच्च दर और डील्स में उच्च नवीकरण घटकों के कारण होगी।

ब्रोकरेज ने एक प्रीव्यू नोट में कहा, “ध्यान इस बात पर होगा कि TCS कैसे ‘Run’ खर्चों में अपनी ताकत का लाभ उठाकर FY2025 में राजस्व वृद्धि में बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। TCS ने कई बड़ी डील्स भी जीती हैं, जो FY2025 में 2.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी में योगदान दे सकती हैं।”

TCS के शेयरों की स्थिति

दोपहर 2:30 बजे के करीब, TCS का शेयर 1.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ ₹3,907.85 प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था। इसके मुकाबले, बेंचमार्क BSE सेंसेक्स 0.78% प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,728 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

First Published : July 10, 2024 | 3:02 PM IST