कंपनियां

Q1FY25 results: टेक महिंद्रा, अदाणी ग्रीन और डीएलएफ का मुनाफा बढ़ा, अशोक लीलैंड और उज्जीवन SFB को घाटा

प्रमुख आईटी, ऊर्जा, बैंकिंग, और एफएमसीजी कंपनियों ने वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में मुनाफे और घाटे की रिपोर्ट पेश की

Published by
बीएस संवाददाता   
भाषा   
Last Updated- July 25, 2024 | 11:04 PM IST

पांचवीं सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टेक महिंद्रा ने वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 851 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जिसमें सालाना आधार पर 23 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। तिमाही आधार पर लाभ 28.8 प्रतिशत बढ़ा।
इस तिमाही में राजस्व 13,005 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 1.2 प्रतिशत कम है, लेकिन तिमाही आधार पर यह एक प्रतिशत बढ़ा।

कंपनी का राजस्व ब्लूमबर्ग के अनुमान से अधिक रहा, लेकिन शुद्ध लाभ के स्तर पर चूक गया। ब्लूमबर्ग ने राजस्व 12,966.5 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 873.6 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था। इस तिमाही में कंपनी का मार्जिन 12 प्रतिशत रहा, जो सालाना आधार पर 190 आधार अंक बढ़ा। वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही मुख्य कार्य अधिकारी और प्रबंध निदेशक मोहित जोशी के नेतृत्व में कंपनी के कायापलट की पहली तिमाही थी।

कंपनी के पुनर्गठन प्रयासों के संबंध में जोशी ने कहा ‘संगठन के ढांचे को को फिर से तैयार करने के बाद से यह पहली पूर्ण तिमाही है। नई सेवा लाइनों को सुव्यवस्थित करने में हमने जो प्रगति की है, उससे मैं बहुत खुश हूं।’ जोशी ने कहा ‘मुझे नहीं लगता कि पिछले तीन महीनों से हालात में बड़ा बदलाव आया है। हम थोड़ा अधिक स्थिर मांग का माहौल देख रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि मांग के नजरिये से कोई बड़ा बदलाव या उछाल है।’

अशोक लीलैंड का शुद्ध लाभ 6 प्रतिशत घटा

हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर छह प्रतिशत की गिरावट के साथ 509 करोड़ रुपये रहा है।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 544 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। अशोक लीलैंड ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जून तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 10,754 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में 9,735 करोड़ रुपये थी।

अदाणी ग्रीन एनर्जी का मुनाफा 95 प्रतिशत बढ़ा

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में लगभग 95 प्रतिशत की उछाल के साथ 629 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने बताया कि यह वृद्धि आमदनी बढ़ने से हुई है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 323 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कुल आमदमी जून तिमाही में बढ़कर 3,122 करोड़ रुपये रही है।

अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस को 1,190 करोड़ रुपये का घाटा

अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष 20234-25 की पहली तिमाही में 1,190.66 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। कंपनी ने बताया कि यह घाटा मुख्य रूप से बढ़े हुए खर्चों के कारण हुआ। बीते वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में कंपनी ने 181.98 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी कुल आय हालांकि अप्रैल-जून तिमाही में बढ़कर 5,489.97 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,772.25 करोड़ रुपये थी।

केनरा बैंक का शुद्ध लाभ 10.5 प्रतिशत बढ़ा

केनरा बैंक का शुद्ध लाभ 30 जून को समाप्त हुई तिमाही (वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही) के दौरान पिछले साल की तुलना में 10.5 प्रतिशत तक बढ़कर 3,905 करोड़ रुपये हो गया, जिसे शुल्क और वसूली जैसी गैर-ब्याज आय से मदद मिली। बैंक ने जून 2023 को समाप्त हुई तिमाही (वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही) के दौरान 3,535 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

बेंगलूरु के सार्वजनिक क्षेत्र के इस ऋणदाता का लाभ मार्च 2024 को समाप्त हुई तिमाही (वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही) के 3,757 करोड़ रुपये के मुकाबले 3.94 प्रतिशत बढ़ा। वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में एनआईआई 5.77 प्रतिशत बढ़कर 9,166 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 8,666 करोड़ रुपये थी।

उज्जीवन एसएफबी का शुद्ध लाभ 7 प्रतिशत घटा

उज्जीवन स्मॉल फाइनैंस बैंक ने वित्त वर्ष 25 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ में पिछले साल के मुकाबले सात प्रतिशत की गिरावट दर्ज की, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही के 324 करोड़ रुपये से घटकर 301 करोड़ रुपये रह गया। अधिक प्रोविजन की वजह से ऐसा हुआ है। तिमाही आधार पर शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही के 330 करोड़ रुपये की तुलना में नौ प्रतिशत घटा।

एयरटेल अफ्रीका को 70 लाख डॉलर का शुद्ध लाभ

भारती एयरटेल की अफ्रीका इकाई एयरटेल अफ्रीका का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के लिए 70 लाख डॉलर रहा है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 17 करोड़ डॉलर का घाटा हुआ था। एयरटेल अफ्रीका ने कहा कि उसका शुद्ध लाभ मुख्य रूप से आठ करोड़ डॉलर के असाधारण डेरिवेटिव और विदेशी मुद्रा नुकसान तथा प्रमुख बाजारों में मुद्रा अवमूल्यन के कारण कम कर-पूर्व-लाभ से प्रभावित हुआ है।

डीएलएफ का शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़ा

देश की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ लिमिटेड का अप्रैल-जून तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़कर 645.61 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 527 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। आलोच्य अवधि में डीएलएफ की कुल आय बढ़कर 1,729.82 करोड़ रुपये हो गई।

नेस्ले का शुद्ध लाभ 7% बढ़ा

दैनिक उपभोक्ता वस्तु (एफएमसीजी) क्षेत्र की दिग्गज कंपनी नेस्ले इंडिया ने वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के दौरान अपने शुद्ध लाभ में एक साल पहले की अवधि की तुलना में 6.9 फीसदी का इजाफा दर्ज किया है और यह बढ़कर 747 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में 698 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

किटकैट चॉकलेट और मैगी नूडल्स की विनिर्माता ने शुद्ध बिक्री में 3.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की और यह बढ़कर 4,814 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह राशि 4,658 करोड़ रुपये थी।

नेस्ले इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुरेश नारायणन ने आय परिणामों पर अपने बयान में कहा ‘कम खपत वृद्धि, निरंतर खाद्य मुद्रास्फीति तथा कमोडिटी के दामों में अस्थिरता जैसी बाह्य चुनौतियों के बावजूद हमने अपने सभी उत्पाद समूहों में वृद्धि दर्ज की है। हमारी वृद्धि का लगभग एक-चौथाई हिस्सा संयोजन और वॉल्यूम पर आधारित रहा है और हमें उम्मीद है कि आने वाले महीनों में यह प्रवृत्ति और मजबूत होगी।’

First Published : July 25, 2024 | 10:49 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)