कंपनियां

Q2 results: ईआईडी पैरी, बीएलएस इंटरनेशनल, शोभा और अन्य कंपनियों का प्रदर्शन

ईआईडी पैरी को 591.66 करोड़ रुपये का मुनाफा

Published by
बीएस संवाददाता   
भाषा   
Last Updated- November 15, 2024 | 11:03 PM IST

चीनी का उत्पादन करने वाली ईआईडी पैरी इंडिया लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 591.66 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने गत वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 781.85 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। मुरुगप्पा समूह की कंपनी ने कहा, ‘अप्रैल से सितंबर तक उसका एकीकृत लाभ सालाना आधार पर 1,106.75 करोड़ रुपये से घटकर 817.53 करोड़ रुपये हो गया।’

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 9,399.73 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष इसी तिमाही में 9,210.31 करोड़ रुपये थी। वहीं पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में कंपनी की एकीकृत कुल आय 16,206.71 करोड़ रुपये रही।

बीएलएस इंटरनैशनल सर्विसेज का शुद्ध लाभ 77.68 प्रतिशत बढ़ा

वीजा प्रसंस्करण समेत अन्य सेवाएं देने वाली बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 77.68 प्रतिशत बढ़कर 145.7 करोड़ रुपये रहा है। मुख्य रूप से आमदनी बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है। कंपनी ने बयान में कहा कि बीते वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 82 करोड़ रुपये था।

बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज की परिचालन आय सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में 21.4 प्रतिशत बढ़कर 495 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 407.7 करोड़ रुपये थी। बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज के संयुक्त प्रबंध निदेशक शिखर अग्रवाल ने कहा ‘हमारी वृद्धि की गति बनी हुई है। हमने इस तिमाही में वित्तीय और परिचालन स्तर पर महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। मुख्य रूप से वीजा आवेदनों की संख्या में वृद्धि, कोलंबिया और पेरू में नए वीजा आवेदन केंद्रों के खुलने और आईडाटा के अधिग्रहण से वित्तीय परिणाम बेहतर रहा है।’

पार्श्वनाथ डेवलपर्स का शुद्ध घाटा बढ़कर 128 करोड़ रुपये हुआ

रियल एस्टेट कंपनी पार्श्वनाथ डेवलपर्स लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध घाटा सितंबर तिमाही के दौरान बढ़कर 128.03 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी को 74.85 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय घटकर 48.37 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 117.67 करोड़ रुपये थी। दिल्ली स्थित पार्श्वनाथ डेवलपर्स ने दिल्ली-एनसीआर और अन्य राज्यों में कई परियोजनाएं बनाई हैं।

शोभा का लाभ 75 प्रतिशत बढ़ा

रियल एस्टेट क्षेत्र की बेंगलूरु की प्रमुख कंपनी शोभा लिमिटेड ने वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही के दौरान 26.1 करोड़ रुपये का एकीकृत करोपरांत लाभ (पीएटी) दर्ज किया। पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 14.9 करोड़ रुपये था। इसमें 75 प्रतिशत की वृद्धि है। साथ ही कंपनी का कुल राजस्व 773.6 करोड़ रुपये की तुलना में 24.77 प्रतिशत बढ़कर 965.2 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा रियल एस्टेट संग्रह 1,222.7 करोड़ रुपये रहा। ऋण में कमी जारी रही और शुद्ध ऋण/इक्विटी अनुपात अब 0.08 पर है।

शोभा ने वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में 1,178 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की और औसत मूल्य प्राप्ति 12,674 रुपये प्रति वर्ग फुट रही जो सालाना आधार पर 24 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने सभी क्षेत्रों में 9.3 लाख वर्ग फुट की बिक्री की। केरल ने तीन लाख वर्ग फीट (338.1 करोड़ रुपये) की अपनी सर्वश्रेष्ठ तिमाही बिक्री हासिल की। बैंगलोर में बिक्री के लिए 4.8 लाख वर्ग फुट क्षेत्र पेश किया गया।

जीवा का राजस्व 66 फीसदी बढ़ा

प्रेमजी के निवेश वाले आभूषण ब्रांड जीवा का वित्त वर्ष 2024 में राजस्व एक साल पहले के मुकाबले 65.8 फीसदी बढ़कर 273.6 करोड़ रुपये हो गया। मगर कंपनी का शुद्ध घाटा भी 29.6 फीसदी बढ़कर 58.6 करोड़ रुपये रहा। मार्केट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म टॉफलर से प्राप्त कंपनी के वित्तीय विवरण से यह जानकारी मिली है। वित्त वर्ष 2024 में धातुओं की खरीद की लागत 53 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 115 करोड़ रुपये रही। इसकी 338 करोड़ रुपये कुल व्यय में 34 फीसदी हिस्सेदारी रही। बीते वित्त वर्ष में कंपनी का कर्मचारी लाभ खर्च भी दोगुना से ज्यादा रहकर 49.6 करोड़ रुपये रहा।

पिछले महीने जीवा ने कहा था कि उसने एक फंडिंग दौर में 255 करोड़ रुपये जुटाए हैं क्योंकि कंपनी अपनी ऑफलाइन उपस्थिति बढ़ाने और अपनी प्रयोगशाला में विकसित हीरे की पेशकश को मजबूत करने पर ध्यान दे रही है। दूसरे चरण की फंडिंग का नेतृत्व प्रेमजी इन्वेस्ट, एपिक कैपिटल और एडलवाइस डिस्कवर फंड ने किया, जिसमें जीवा के शीर्ष प्रबंधन की भी भागीदारी रही।

पराग मिल्क फूड्स का दूसरी तिमाही का मुनाफा 16 प्रतिशत बढ़ा

डेयरी कंपनी पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड का सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 16 प्रतिशत बढ़कर 29.21 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 25.19 करोड़ रुपये था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 878.43 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 803.74 करोड़ रुपये थी। वर्ष 1992 में स्थापित पराग मिल्क फूड्स लिमिटेड देश की अग्रणी डेयरी कंपनियों में से है। इसकी विनिर्माण सुविधाएं महाराष्ट्र के मंचर, आंध्र प्रदेश के पालमनेर और हरियाणा के सोनीपत में हैं।

हैप्पिएस्ट माइंड्स का दूसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 15 प्रतिशत घटा

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज का सितंबर, 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 15.2 प्रतिशत घटकर 49.52 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 58.46 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 521.64 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के 406.62 करोड़ रुपये से 28.2 प्रतिशत अधिक है। तिमाही-दर-तिमाही देखा जाए तो मुनाफे में 2.9 प्रतिशत की गिरावट आई, लेकिन राजस्व में 12.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

कंपनी के कार्यकारी चेयरमैन अशोक सूता ने इसे ‘पिछले दो साल के बाद से सर्वश्रेष्ठ वृद्धि का नतीजा करार देते हुए कहा कि कंपनी ने इस साल जो परिवर्तनकारी बदलाव किए हैं, वे गति पकड़ रहे हैं। बेंगलुरु स्थित कंपनी ने तिमाही के दौरान 11 ग्राहक जोड़े। इससे उसके कुल ग्राहकों की संख्या 281 हो गई। कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दो रुपये के अंकित मूल्य वाले प्रति इक्विटी शेयर पर 2.5 रुपये का अंतरिम लाभांश देने की सिफारिश की है।

First Published : November 15, 2024 | 11:03 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)