कंपनियां

Q2 Results: हिंडाल्को का लाभ 78% बढ़ा, NMDC समेत बाकी कंपनियों के भी जानें नतीजे

हिंडाल्को के लाभ को अन्य आय में वृद्धि से दम मिला है, जो भूखंड बिक्री के कारण दोगुना से अधिक होकर 1,075 करोड़ रुपये रही।

Published by
बीएस संवाददाता   
भाषा   
Last Updated- November 11, 2024 | 10:01 PM IST

Q2 Results: कॉपर और एल्युमीनियम बनाने वाले हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का सितंबर तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ 78 फीसदी बढ़ गया। कंपनी की यह बढ़त जमीन की बिक्री और बेहतर परिचालन प्रदर्शन के कारण हुआ है। सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कंपनी के अधिकारियों ने कॉपर और एल्युमीनियम के संयंत्रों के लिए अगले दो से तीन वर्षों में 4 से 5 अरब डॉलर निवेश करने की योजना के बारे में भी जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि कंपनी ने पूंजीगत व्यय योजनाओं में करीब 2 अरब डॉलर का इजाफा किया है। समीक्षाधीन तिमाही में हिंडाल्को का शुद्ध लाभ 3,909 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के मुकाबले 78 फीसदी अधिक है। इसी अवधि के दौरान धातु विनिर्माता का राजस्व भी 7.4 फीसदी बढ़कर 58,203 करोड़ रुपये रहा।

हिंडाल्को के लाभ को अन्य आय में वृद्धि से दम मिला है, जो भूखंड बिक्री के कारण दोगुना से अधिक होकर 1,075 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने बताया कि समेकित एबिटा में 49 फीसदी बढ़कर 9,100 करोड़ रुपये रहा, जिसमें से भारतीय कारोबार का एबिटा एक साल पहले के मुकाबले दोगुना होकर 5,139 करोड़ रुपये रहा।

एनएमडीसी का शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र की खनन कंपनी एनएमडीसी का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 16.66 प्रतिशत बढ़कर 1,195.63 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,024.86 करोड़ रुपये रहा था।

एनएमडीसी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी सितंबर तिमाही में 22 प्रतिशत बढ़कर 5,279.68 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,335.02 करोड़ रुपये थी। कंपनी के निदेशक मंडल ने 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने को भी मंजूरी दे दी है। इसके अलावा, अधिकृत शेयर पूंजी को 400 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1,000 करोड़ रुपये करने को भी मंजूरी दे दी गई है।

ओएनजीसी का शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल ऐंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 17 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में एकल आधार पर उसका शुद्ध लाभ बढ़कर 11,948.02 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,238.10 करोड़ रुपये था।

यह अप्रैल-जून तिमाही के मुनाफे 8,938.10 करोड़ रुपये से अधिक रहा है। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद सरकार द्वारा अप्रत्याशित लाभ पर कर में कमी करने की वजह से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का लाभ 9.6 फीसदी घटा

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का एकीकृत शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 9.6 फीसदी घट गया, जिस पर जिंसों की गंभीर महंगाई का असर पड़ा और इस वजह से मांग कमजोर हुई। कंपनी का शुद्ध लाभ 531.5 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी का कुल राजस्व इस अवधि में 5.1 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4,713.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, साथ ही वॉल्यूम में 8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। कंपनी का एबिटा 10.6 फीसदी घटकर 825.9 करोड़ रुपये रहा।

पीऐंडजी होम का मुनाफा 37 प्रतिशत बढ़ा

प्रॉक्टर ऐंड गैंबल होम प्रोडक्ट्स लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 में शुद्ध लाभ 36.8 प्रतिशत बढ़कर 573.6 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी द्वारा आरओसी (कंपनी पंजीयक) को दी गई सूचना के अनुसार, इस दौरान उसकी परिचालन आय 4.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 8,756.8 करोड़ रुपये हो गई।

कारोबार असूचना मंच टॉफलर द्वारा उपलब्ध कराए गए वित्तीय आंकड़ों के अनुसार, दैनिक उपयोग की घरेलू वस्तुएं बनाने (एफएमसीजी) वाली इस कंपनी की कुल आय (जिसमें अन्य आय भी शामिल है) मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में 11.2 प्रतिशत बढ़कर 9,413.02 करोड़ रुपये हो गई।

गॉडफ्रे फिलिप्स का लाभ 23 प्रतिशत बढ़ा

सिगरेट बनाने वाली कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 23 प्रतिशत बढ़कर 248.31 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 202.06 करोड़ रुपये रहा था।

गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड (जीपीआईएल) ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी एकीकृत परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में 1,651.42 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,374.55 करोड़ रुपये थी। सितंबर तिमाही में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 1,415.89 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,194.03 करोड़ रुपये थी।

बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा 63 फीसदी बढ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (BOI) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही में 63 फीसदी बढ़कर 2,374 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने सोमवार को कहा कि गैर-ब्याज आमदनी बढ़ने से उसका मुनाफा बढ़ा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 1,458 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

बीओआई ने कहा कि उसकी कुल आमदनी सितंबर तिमाही में बढ़कर 19,872 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 16,659 करोड़ रुपये रही थी। बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) समीक्षाधीन तिमाही में चार प्रतिशत बढ़कर 5,986 करोड़ रुपये रही।

श्री सीमेंट का एकीकृत लाभ 83 फीसदी घटा

श्री सीमेंट का एकीकृत शुद्ध लाभ सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही में 83 फीसदी घट गया, जिस पर कमजोर मांग व राजस्व का असर पड़ा। तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 83 फीसदी घटकर 76.44 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी का परिचालन राजस्व इस अवधि में 21 फीसदी घटकर 4,054.17 करोड़ रुपये रह गया। बिक्री वॉल्यूम घटने की वजह से राजस्व में नरमी आई।

कंपनी ने एक बयान में कहा, मॉनसून का लंबे समय तक टिके रहने और कीमतों में नरमी के चलते मांग के चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद कंपनी का ध्यान ब्रांड इक्ववी बनाए रखने, उत्पादों को प्रीमियम बनाने आदि से कंनपी को तिमाही आधार पर अपनी बिक्री कीमतें बरकरार रखने में मदद मिली।

ओरिएंट ग्रीन पावर का लाभ 11 प्रतिशत घटा

ओरिएंट ग्रीन पावर का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत घटकर 66.46 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 75 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

ओरिएंट ग्रीन पावर ने सोमवार को बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 126.13 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 124.10 करोड़ रुपये थी।

First Published : November 11, 2024 | 9:57 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)